पर्थ टेस्ट : चोट के कारण रोहित-अश्विन हुए टीम इंडिया से बाहर, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Published on: Dec 13, 2018 10:49 am IST|Updated on: Dec 13, 2018 10:52 am IST

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुर खबर है। चोट के कारण रोहित शर्मा और आर अश्विन पर्थ टेस्ट से बाहर हो गये हैं। जी हाँ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। और इसमें आर अश्विन को हटाकर रविंद्र जडेजा को तवज्जो दी गई है।

 

अश्विन-रोहित शर्मा हुए बाहर

वहीं, भारत के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। जबकि रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी को भी शामिल किया गया है। चूँकि, पर्थ की पिच उछाल और तेज है। तो ऐसे में अंतिम 13 में भुवनेश्वर के साथ उमेश यादव का भी चयन हुआ है। ताकि कप्तान कोहली के पास बेस्ट ऑप्शन चुनने का विकल्प हो।

 

आपको बता दें, आर अश्विन का चोटिल होना कहीं न कहीं टीम इंडिया को बड़ा झटका है। चूँकि, एडिलेड टेस्ट में आर अश्विन ने 86.5 ओवर गेंदबाजी कर छह विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने पहली पारी में 34 जबकि दूसरी पारी में कुल 52।3 ओवर की गेंदबाजी की थी। दोनों पारियों को उन्होंने 3-3 विकेट हासिल किए थे।

 

अश्विन की जगह जडेजा?

लेकिन, अब रविन्द्र जडेजा पर स्पिन विभाग की बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। वैसे, जडेजा भी इस समय फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट करियर का पहला शतक भी जड़ा था। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में वह ऐसा कर पाएंगे? ये देखने वाली बात होगी।

 

पीठ की समस्या से जूझ रहे हिटमैन

उधर, लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा पीठ दर्द की वजह से बाहर हुए हैं। रोहित ने पहले टेस्ट मैच में 38 रनों का कुल योगदान दिया था। मैच के पांचवें दिन फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। साथ ही आखिरी के कुछ ओवर्स में रोहित डगआउट में बैठे थे।

 

उनकी पीठ में कुछ तकलीफ बताई गई थी। तब तक उम्मीद थी कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से पहले तक फिट हो जाएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। लिहाजा, टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। ऐसे में रोहित के बाहर जाने से संभव है कि हनुमा विहारी के लिए रास्ता खुल गया है।

 

टीमें इस प्रकार है :

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा बिहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव

AUS VS IND: मार्कस हैरिस ने कहा- बेहतर रणनीति के साथ करेंगे वापसी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article