गौतम गंभीर ने नम आँखों से ली क्रिकेट जगत से विदाई ,फेसबुक पर किया ऐलान
Published on: Dec 4, 2018 9:34 pm IST|Updated on: Dec 4, 2018 9:34 pm IST
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और बाएं हाथ के बैट्समेन गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपना 37 वां जन्मदिन बनाया था .
और आज रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए गंभीर ने अपने ट्विटर और फेसबुक पर एक भावुक वीडियो शेयर किया. गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा , “सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिये जाते हैं. आज भारी मन से मैं वह ऐलान कर रहा हूं जिससे मैं पूरी जिंदगी डरता रहा.”
The most difficult decisions are often taken with the heaviest of hearts.
And with one heavy heart, I’ve decided to make an announcement that I’ve dreaded all my life.
➡️https://t.co/J8QrSHHRCT@BCCI #Unbeaten
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 4, 2018
टीम के लिए हमेशा निभाई अहम भूमिका
भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में गंभीर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था . उन्होंने उस मैच के दौरान एक अच्छी पारी खेली थी. हालांकि,वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे.
गंभीर ने आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार विजेता बनाया है, वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं.
वीडियो देख भावुक हुए फैंस
जैसे ही गौतम गंभीर ने अपने फेसबुक पेज पर विडियो को पोस्ट किया तभी,उनके फैंस भी भावुक हो गए और ट्वीट करते हुए भीगी आँखों से अलविदा कहा.
Gautam Gambhir will surely be missed! Not only for being a classic left handed batsman but also for carrying his passion on his sleeves.
Napier test innings would be my favourite innings of him but obviously two crucial word cup innings! #ThankYouGauti @GautamGambhir @BCCI— Savi (@Savi_S9) December 4, 2018
गौतम गंभीर का अंतरराष्ट्रीय सफर
2007 टी-20 विश्व कप में गौतम गंभीर भारतीय टीम का हिस्सा थे. पूरे टूर्नामेंट में गंभीर ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. फाइनल मैच में गंभीर ने अहम योगदान दिया था.
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंदों पर 75 रन की जोरदार पारी खेली थी. 2008 तक गंभीर क्रिकेट के हर प्रारूप में फिट बैठते थे. और भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए थे.
गौतम गंभीर के लिए साल 2009 सफल साबित हुआ. इसी साल गंभीर अपने पहले विदेश दौरे पर न्यूजीलैंड गए और वहाँ 41 साल बाद मेजबान टीम को उसी की धरती पर हार का स्वाद चखाया.
भारत की इस जीत में गंभीर की भूमिका महत्वपूर्ण रही. गंभीर ने उस टेस्ट सीरीज में 445 रन बनाए थे. इसी साल गंभीर सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर क्रिकेटर भी बने थे. 2009 में वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे थे. गौतम गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
वहीं उन्होंने आख़िरीबार जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच और दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
दो बार केकेआर को चखाया जीत का स्वाद
इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के पहले सत्र में गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की पकड़ अपने हाथ में ली हुई थी. जिसके दौरान उन्होंने 534 रन बनाए थे. वह पहले सत्र में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
शुरुआती दो सत्र में गंभीर ने 1000 रन अपने खाते में जोड़ डाले थे. उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2010 में उन्हें 2.4 मिलियन डॅालर खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. गौतम गंभीर को इस टीम की कमान भी सौप दी गई थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया.
गंभीर 2017 में केकेआर को छोड़कर दिल्ली डेयरडेविल्स वापस आ गए थे. उन्हें इस टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन शुरुआती मैचों के बाद पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ी फिर टीम में अपनी जगह भी.
अब तक का सफ़र
टेस्ट
मैच, पारी, रन, बेस्ट, औसत, अर्धशतक, शतक
58, 104, 4154, 206, 41.95, 22, 09
वनडे अंतरराष्ट्रीय
मैच, पारी, रन, औसत, अर्धशतक, शतक
147, 143, 5238, 150 no, 39.68, 34, 11
टी-20 अंतरराष्ट्रीय
मैच, पारी, रन, औसत, अर्धशतक, शतक
37, 36, 932, 75, 27.41, 07, 00