बिग बैश लीग 2018-19 : केकेआर के इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली ब्रिसबेन हीट की कप्तानी
Published on: Dec 10, 2018 4:57 pm IST|Updated on: Dec 10, 2018 4:57 pm IST
ऑस्ट्रेलिया के सबसे तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन को एक नई जिम्मेदारी मिली है. जी हाँ, अब क्रिस लिन सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि कप्तानी भी करते दिखेंगे. लिन को ब्रिसबेन हीट का कप्तान बनाया गया है.
आगामी बिग बैश लीग सीजन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट औरे फ्रेंचाईजी ने ये फैसला लिया है. इससे पहले ब्रिसबेन हीट के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम थे. लेकिन, अब क्रिस लिन के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
क्रिस लिन कर चुके हैं कप्तानी
गौरतलब है कि क्रिस लिन इससे पहले 2015-16 सीजन में भी ब्रिसबेन टीम के कप्तान थे. उस सीजन उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. क्रिस लिन ने आठ मैचों में 378 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए थे.
हालाँकि, उनकी टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी. क्रिस लिन ने इससे पहले जेएलटी वनडे कप में भी इस सीजन कप्तानी की थी. जहाँ उनकी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.
कप्तानी मिलने से खुश हैं लिन
क्रिस लिन ने अपने बयान में कहा,” बतौर हीट और क्वींसलैंड टीम का कप्तान मैंने जो अनुभव हासिल किया, उसमें मुझे काफी मजा आया. लीडरशिप ऐसी चीज है जिसे मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही इंज्वाय किया है. मुझे यकीन है कि मैं बीबीएल में कप्तानी करने के लिए तैयार हूं. हमारे पास काफी युवा टैलेंट है. मैं आगामी सीजन का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.”
#BREAKINGNEWS@lynny50 will captain the Heat in #BBL08, taking over from New Zealand legend and fellow #BashBrother @Bazmccullum!
Story ? https://t.co/dCRhqh5mUT#BringTheHeat pic.twitter.com/CqfKtUb0ai
— Brisbane Heat (@HeatBBL) December 9, 2018
पूर्व कप्तान ने दी प्रतिक्रिया
ब्रिसबेन हीट के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम भी लिन के कप्तान बनने से खुश हैं. इस कीवी दिग्गज ने कहा, “लिन को बतौर कप्तान पाना सही बैठता है. वो एक सीनियर खिलाड़ी है, जिसके पास काफी अनुभव है और पहले भी मैच जीतने वाली टीमों और सफल क्लब्स का हिस्सा रह चुका है. जब मैं कप्तान था तो मैने उसके विचार जानने में काफी आनंद लिया. मुझे पता है कि वो कप्तान बनने और उत्साहित, निडर क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है.”
आगामी टेस्ट के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इस मैच विनर खिलाड़ी को नहीं मिली जगह