ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी
Published on: Dec 24, 2018 6:09 pm IST|Updated on: Dec 24, 2018 6:09 pm IST
आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में मोहम्मद शमी और केदार जाधव की वापसी हुई है. जबकि रविंद्र जडेजा को भी लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मौका दिया गया है.
वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वनडे टीम में धोनी के अलावा दिनेश कार्तिक को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा है. जबकि ऋषभ पंत को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. यहीं नहीं, बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की है.
JUST IN: He's back! MS Dhoni named in India's ODI squad to face Australia: https://t.co/HKaqMmx68N pic.twitter.com/F9sYWJm5Gw
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 24, 2018
एमएस धोनी की हुई टी20 टीम में वापसी
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें एक सी है. इसमें कोई बदलाव नहीं है. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में कुछ अहम बदलाव किये हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहे केेएल राहुल को दोनों टीमों में मौका मिला है. हैरानी की बात ये है कि एमएस धोनी को भी कीवी के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया है.
https://twitter.com/ICC/status/1077173014901469184
दरअसल, इससे पहले चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपने बयान में कहा था कि धोनी खराब फॉर्म में हैं. इसलिए, उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. जबकि एक और अफवाह उडी थी कि धोनी अपनी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं.
पंत को वनडे में नहीं मिला मौका
ऐसे में एक बार फिर टी20 टीम में धोनी की वापसी कहीं न कहीं सवालिया निशान खड़ा करता है. क्योंकि धोनी वनडे सीरीज के बाद एक भी मैच में अब तक हिस्सा नहीं लिया है. रिषभ पंत वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. पंत के साथ ही उमेश यादव को भी वनडे टीम से ड्रॉप किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल,कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी. शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुनाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद. केएल राहुल, शिखर धवन,
HB-W vs ST-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11