विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका

Published on: Dec 14, 2018 1:27 pm IST|Updated on: Dec 14, 2018 1:27 pm IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का चयन हुआ है. जिसमें मोहम्मद मिथुन और मोहम्मद सैफुद्दीन को बांग्लादेश की टीम में जगह मिली है.

बांग्लादेश टीम का ऐलान

जबकि अबू जायद को टीम से ड्रॉप कर दिया गया. बाहर होने वाले खिलाड़ियों में सब्बीर रहमान हैं, जिनपर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने छह महीनों का बैन लगाया है. जबकि ऑलराउंडर मोजादैक हुसैन भी टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

गौरतलब है कि मोहम्मद मिथुन ने एशिया कप में टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की थी. हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. लिहाजा, चयनकर्ताओं ने 27 वर्षीय इस बल्लेबाज को मौका देना जरुरी समझा.

 

AUS VS IND : मार्कस हैरिस और फिंच ने की सधी शुरुआत, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 66/0

चीफ सेलेक्टर ने दी सफाई

चीफ सेलेक्टर मिन्हाजुल एबेदीन ने अपने बयान में कहा, “हमलोगों ने मोहम्मद मिथुन को टीम में जगह दी है. उनके रहने से टीम को निचले ऑर्डर में मजबूती मिलती है. हालिया फॉर्म देखें तो मिथुन ने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस भी किया है. बल्ले से रन बना रहे हैं.

 

इस वजह से चुने गये सैफुद्दीन

वहीं, मोहम्मद सैफुद्दीन के चयन पर एबेदीन ने कहा,”दरअसल, टीम को एक पेस ऑलराउंडर की जरूरत थी. जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर सके. इसी वजह से हमने अबू जायद की जगह मोहम्मद सैफुद्दीन को ज्यादा तरजीह दी. हमलोग मोजादैक हुसैन पर भी नजर रख रहे हैं. उन्होंने एमर्जिंग टीम एशिया कप में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी.”

आपको बता दें, बांग्लादेश की टीम इस समय विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहले मैच में जहाँ बांग्लादेश को जीत मिली. वहीं, दूसरे मैच में विंडीज ने शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को पांच विकेट से हराया.

टीमें इस प्रकार है:-

Shakib Al Hasan (Captain), Tamim Iqbal, Soumya Sarkar, Liton Das, Mushfiqur Rahim, Mahmudullah (Vice Captain), Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Mehidy Hasan, Nazmul Islam, Mohd. Mithun, Mohd. Saifuddin, Abu Hider Rony, Ariful Hoque

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article