क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से आईपीएल 12 का मजा हो सकता है किरकिरा
Published on: Nov 15, 2018 2:49 pm IST|Updated on: Nov 15, 2018 4:00 pm IST
इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप में अब लगभग छह महीनों का समय शेष रह गया है. इसकी तैयारी के लिए सभी टीमों को एक पर्याप्त समय चाहिए. लेकिन, आईपीएल 2019 और आगामी सीरीज के शेड्यूल को लेकर कई क्रिकेट बोर्ड इस समय असमंजस में है. चूँकि, आईपीएल मार्च महीने में शुरू होने जा रहा है. और इंग्लैंड में विश्वकप 30 मई से शुरू हो रहा है.
आईपीएल 12 पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान
ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला किया है. जो भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप टीम में होंगे. उन्हें आईपीएल के अंतिम हफ्तों से पहले टीम ज्वाइन करना होगा. ताकि टीम के पास एकजुट तैयारी के लिए थोड़ा समय बाकी रहें. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अंतरिम इजीएम टीम मैनेजर बेलिंडा क्लार्क ने एक बयान जारी किया है.
बकौल बेलिंडा,”ये हमारे लिए मुश्किल वक्त है क्योंकि आईपीएल को विश्वकप से पहले आयोजन किया जाएगा. और उसी समय हमारा घरेलू सीजन भी शुरू होगा. ऐसे में शेफील्ड शील्ड को मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया है कि जो खिलाड़ी फिट होंगे. वही आईपीएल में हिस्सा ले सकेंगे.”
NZ VS PAK DREAM 11 PREDICTION पहला टेस्ट MATCH PREVIEW, TEAM NEWS, PLAYING 11
विश्वकप और एशेज सीरीज में लेंगे हिस्सा
गौरतलब है कि पिछले दिनों विश्वकप और एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए मिचेल स्टार्क ने आईपीएल से तौबा कर लिया. कोलकाता नाईट राइडर्स ने स्टार्क को पिछली नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकि, चोट के कारण वह एक भी मैच खेलने में नाकामयाब रहे थे. ऐसे में खिलाड़ियों के पास आईपीएल टीम और नेशनल ड्यूटी को लेकर समस्या है. अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही फैसला करेंगे कि वह ज्यादा किसे तवज्जो देना पसंद करेंगे.
आपको बता दें, अभी पिछले दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बयान दिया था. कोहली के मुताबिक़, टीम के सीनियर गेंदबाज आईपीएल के अंतिम हफ्तों में आराम करेंगे. ताकि, विश्वकप के लिए वह पूरी तरह फिट और तन्दरुस्त हो सकें. लेकिन, इस पर उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना था कि अगर उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाती है. तो वह किसी भी हालत में जसप्रीत बुमराह को आराम करने नहीं देंगे.