महिला WT20 : इंग्लैंड को हरा ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता विश्व कप खिताब
Published on: Nov 25, 2018 1:45 pm IST|Updated on: Nov 25, 2018 6:38 pm IST
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर चौथी बार महिला विश्व टी20 खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने ऑफ स्पिनर एशलेग गार्डनर (22 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर जार्जिया वेयरहैम (11 रन पर दो विकेट) की बदौलत इंग्लैंड को 19.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया.
चौथी बार जीता महिला T -20 वर्ल्ड कप
एंटीगुआ में फाइनल मैच में दो साल पहले हारने वाले खिताब को हासिल करने के लिए बेताब, ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर प्रभुत्व बनाए रखा. ऑस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिनर एशले गार्डनर (22 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर जार्जिया वेयरहैम (11 रन पर दो विकेट) की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड को 19.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया.
After a brilliant all-round display, @akgardner97 is the Player of the Final! #WT20 pic.twitter.com/JO9LXk5xSH
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 25, 2018
तेज गेंदबाज मेगान शुट ने भी 13 रन देकर दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 44 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों एलिसा हीली (22) और बेथ मूनी (14) के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, गार्डनर (नाबाद 33) और कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 28) के बीच तीसरे विकेट की 62 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 15.1 ओवर में ही टीम ने दो विकेट पर 106 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
गार्डनर ने लैनिंग के साथ 62 रन की तीसरी विकेट की साझेदारी में 33 रनों पर नाबाद रही ,उनकी पारी में जमीन पर तीन बड़े छक्के शामिल थे. टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एलिसा हेली के पास 22 रनों के साथ प्रतियोगिता का सबसे कम स्कोर था. लेकिन 20 गेंदों में नाबाद होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 20 रनों पर तीन चौके लगाकर एना श्रुबोल को खींच लिया.
Now, we CELEBRATE! ??
Aussies on top of the world here in the Caribbean! #WT20 pic.twitter.com/OrSV4pnImE
— Australian Women's Cricket Team ? (@AusWomenCricket) November 25, 2018
2010, 2012 और 2014 में चैंपियनों का खिताब अपने नाम करने के बाद चौथा ख़िताब जितने का इंग्लैंड का यह सपना अब ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गया | इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेनियल वाट (43) और कप्तान हीथर नाइट (25) ही आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का टिककर सामना कर सकीं. डेनियल और हीथर के अलावा इंग्लैंड की और कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाई जिससे इंग्लैंड का विश्व टी20 खिताब जीतने का सपना टूट गया.