MI vs CSK : एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो इस महामुकाबले में छू सकते हैं अनोखा मुकाम, देखें 5 दिलचस्प आंकड़ें
Published on: Apr 3, 2019 2:16 pm IST|Updated on: Apr 3, 2019 3:37 pm IST
IPL में आज MI vs CSK के बीच जोरदार भिड़ंत होने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये आईपीएल सीजन 2019 का पहला मुकाबला है. CSK ने अब तक जहाँ तीन मैचों में तीन जीत हासिल की है.
All roads lead to the Wankhede tonight as we lock horns with CSK at home ???#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #MIvCSK pic.twitter.com/MqvKjriAFE
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2019
MI vs CSK के बीच महामुकाबला
वहीं, मुंबई टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है. तीन मुकाबलों में रोहित शर्मा की अगुवायी वाली मुम्बई टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. बाकी के दो मैच टीम हार चुकी है.
The most awaited away match is here! Let Wankhede be filled with #Yellove whistles! #WhistlePodu #MIvCSK ?? pic.twitter.com/Qh7XOxCfWq
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 3, 2019
लिहाजा, अंक तालिका में रोहित ब्रिगेड सातवें स्थान पर हैं. खैर, आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस महामुकाबले से जुड़े 5 दिलचस्प आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मुकाबले में बन सकते हैं.
#Yellove mi before the big battle! #WhistlePodu #MIvCSK ?? pic.twitter.com/ADBAe2w9OB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 2, 2019
1) पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े में तीन मुकाबले थे, और तीनों मैचों में टीम को जीत मिली. वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में चेन्नई ने पिछले चार मुकाबलों में तीन मैचों में बाजी मारी है.
2) ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी शानदार रहा है. 15 मुकाबलों में ब्रावो ने 27 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 15 की रही है. यानी ब्रावो मुंबई के खिलाफ हर 15 गेंद के बाद विकेट लेते हैं.
Game! Set! Match! Champion delivers! #WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/SR5xvBWGQ8
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2019
3) सुरेश रैना ने लगभग 45 की औसत से वानखेड़े में रन बनाए हैं. उन्होंने इस मैदान पर टी20 क्रिकेट में कुल 539 रन ठोके हैं. 17 पारियों में तीन अर्धशतक के साथ रैना ने इतने रन बनाए हैं.
4) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने 99 विकेट चटकाए हैं. एक विकेट लेते हीब्रावो 100 विकेटों का जादुई आंकड़ा छू लेंगे. ऐसा करने वाले वह सीएसके के पहले गेंदबाज होंगे.
5) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए धोनी को 2 रन बनाने होंगे. धोनी ने अब तक 3998 रन बनाए हैं.
Nandri for all the #Yellove! #AnbuDen Thala! #WhistlePodu ?? pic.twitter.com/2SjePOpLB6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2019
वैसे, आईपीएल में माही के 178 मैचों में कुल 4123 रन हैं. इस दौरान दो सीजन उन्होंने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी खेले थे.