NEUFC vs BFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Dec 4, 2018 7:00 pm IST|Updated on: Dec 5, 2018 2:27 pm IST
NEUFC vs BFC Dream 11 Team | नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी
NEUFC vs BFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Match Details:
Venue: Indira Gandhi Athletic stadium, Guwahati
Time-Table: 5 Dec 2018, 7:30 PM IST
NEUFC vs BFC Match Details
इंडियन सुपर लीग में कल टूर्नामेंट को दो टॉप टीमें आपस में टकराने वाली है. बेंगलुरू एफसी का मुकाबला नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होने वाला है. ये मैच नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम अपने घर इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेलेगी. आपको बता दें, बेंगलुरू एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम पहली बार इस सीजन एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
ओग्बेचे-गैलेगो सबसे खतरनाक
एकतरफ जहाँ नॉर्थईस्ट अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं, 22 अंकों के साथ छेत्री सेना पहले पायदान पर काबिज है. नॉर्थईस्ट टीम इस सीजन बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रही है. टीम की अटैकिंग खेमा काफी मजबूत है. नाइजीरियन स्ट्राइकर B Ogebche हर टीम के लिए बड़ा खतरा साबित होते रहे हैं. अब तक वह आठ गोल दाग चुके हैं. जबकि मिडफील्ड में F Gallego का भी कोई तोड़ नहीं है. गैलेगो के नाम चार असिस्ट दर्ज है.
बेंगलुरू एफसी को रोकना मुश्किल
दूसरी तरफ, बेंगलुरू एफसी की टीम इस सीजन खिताब जीतने के इरादे से ही उतरी है. पिछली बार फाइनल में छेत्री सेना को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, इस सीजन बेंगलुरू एफसी को कोई भी टीम हरा नहीं सकी है. और इस मामले में बेंगलुरू एकमात्र टीम है जो इस सीजन अपराजित है. टीम के स्टार कप्तान सुनील छेत्री गोल मार ही रहे हैं. लेकिन, उदांता सिंह पिछले दो मैच से लगातार गोल मार रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये हाई-वोल्टेज मुकाबला किसके नाम होता है.
The Blues are in the hills and ready to take on @NEUtdFC in their fifth away clash of the season, at the IG Stadium, in Guwahati, tomorrow. #WeAreBFC #NEUBEN pic.twitter.com/9e8zoryQI4
— Bengaluru FC (@bengalurufc) December 4, 2018
NEUFC vs BFC Team News
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं है.
बेंगलुरू एफसी की तरफ से सिर्फ Miku इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.
NEUFC vs BFC Head to Head
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और बेंगलुरू एफसी के बीच अब तक दो बार मुकाबले खेले गये हैं. और दोनों ही मौकों पर बेंगलुरू एफसी को जीत मिली है.
NEUFC vs BFC Full Squad
NorthEast United FC
गोलकीपर : Rehenesh TP, Pawan Kumar, Gurmeet
डिफेंडर : Mato Grgic, Mislav Komorski, Reagan Singh, Keegan Pereira, Pawan Kumar, Provat Lakra, Gurwinder Singh, Robert Lalthlamuana
मिडफील्डर: Jose David Leudo, Federico Gallego, Agustine Okrah, Rowllin Borges, Seityasen Singh, Fanai Lalrempuia, Nikhil Kadam, Redeem Tlang, Simranjit Singh, Lalthathanga Khawlring, Rupert Nongrum.
फॉरवर्ड: Girik Khosla, Kivi Zhimomi, Juan Cruz Mascia, Bartholomew Ogbeche.
Bengaluru FC
गोलकीपर: Gurpreet Singh Sandhu, Soram Poirei Anganba, Aditya Patra (U21)
डिफेंडर: Juanan Gonzalez, Rahul Bheke, Albert Serran, Harmanjot Singh Khabra, Rino Anto, Nishu Kumar, Sairuat Kima, Asheer Akhtar, Gursimrat Singh Gill
मिडफील्डर: Erik Paartalu, Kean Lewis, Dimas Delgado, Francisco ‘Xisco’ Hernandez, Bidyananda Singh, Boithang Haokip, Altamash Sayed, Ajay Chhetri (U21)
फॉरवर्ड : Sunil Chhetri, Nicolas Ladislao Fedor ‘Miku’, Udanta Singh, Chencho Gyeltshen, Thongkhosiem Haokip
NEUFC vs BFC Playing 11
NorthEast United :
Pawan Kumar, Mato Grgic, Reagan Singh, Gurwinder Singh, Rowllin Borges, Jose Leudo, Robert Lalthlamuana, Redeem Tlang, Juan Mascia, Federico Gallego, Bartholomew Ogbeche
Bengaluru FC :
Gurpreet Singh Sandhu, Rahul Bheke, Juanan, Harmanjot Khabra, Nishu Kumar, Udanta Singh, Erik Paartalu, Xisco Hernandez, Chencho Gyeltshen, Dimas Delgado, Sunil Chhetri
NEUFC vs BFC Dream 11 Fantasy Tips
NorthEast United FC:
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से उनके स्टार स्ट्राइकर B Ogbeche फैंटसी टीम में पहली पसंद होंगे. Ogbeche ने इस सीजन आठ गोल मारे हैं और टॉप पर हैं. लिहाजा, आप इस नाइजीरियन खिलाड़ी को फैंटसी टीम के कप्तान भी बना सकते हैं.
मिडफील्ड में F Gallego के नाम चार असिस्ट दर्ज है. और फिलहाल टूर्नामेंट के वह दूसरे सबसे बेहतरीन मिडफील्डर हैं. जबकि R Borges दो गोल मारने के अलावा 2 असिस्ट भी कर चुके हैं. M Komorkski एक शानदार विकल्प हो सकते हैं. जबकि डिफेंस खेमा के लिए अनुभवी M Grgic और Reagan Singh को शामिल कर सकते हैं.
Bengaluru FC :
Gurpreet singh Sandhu गोलकीपर के तौर पर बेस्ट हैं. गुरप्रीत सिंह संधू फिलहाल गोल्डन ग्लव अवॉर्ड के भी प्रबल दावेदार हैं. फॉरवर्ड में S Chhetri ने इस सीजन पांच गोल दागे हैं. Dimas Delgado के नाम दो असिस्ट दर्ज है. जबकि युवा Udanta Singh पिछले दो मैच से लगातार गोल दाग रहे हैं. E Paartalu भी एक गोल मार चुके हैं. डिफेंस में Rahul Bheke का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. राहुल ने दो गोल मारे हैं. और अपना पूरा योगदान बेंगलुरू एफसी के लिए दिया है.
AUSTRALIA STILL FAVOURITES AGAINST IND: RAHANE