NEUFC vs KBFC Dream 11 Hindi Prediction आईएसएल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 28, 2019 3:14 pm IST|Updated on: Mar 1, 2019 6:07 pm IST
NEUFC vs KBFC Dream 11 Hindi Prediction | नॉर्थईस्ट यूनाइटेड बनाम केरला ब्लास्टर्स
NEUFC vs KBFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Venue : Jawaharlal Nehru Stadium, Kochi
Date & Time : 1 March 2019, 7:30 PM IST
NEUFC vs KBFC Match Preview
इंडियन सुपर लीग सीजन 2018-19 में एक आखिरी बार केरला ब्लास्टर्स की टीम मैदान में उतरने जा रही है. केरला टीम का सामना नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से होने वाला है. दो बार की आईएसएल फाइनलिस्ट केरला टीम के लिए इस सीजन कुछ भी यादगार नहीं रहा. पूरी टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है.
The last time we went up against Kerala Blasters… ?#ThrowbackThursday #MasciaMagic #8States1United #StrongerTogether pic.twitter.com/Sbi2m6jMjf
— NorthEast United FC (@NEUtdFC) February 28, 2019
एटीके के खिलाफ केरला ब्लास्टर्स ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था. इस मैच में टीम ने एटीके को 2-0 से हराया था. लेकिन, इसके बाद केरला ब्लास्टर्स को जीत दर्ज करने के लिए 14 मैचों का इंतजार करना पड़ा. चेन्नईन एफसी के खिलाफ टीम को 3-0 से शानदार जीत तो मिली.
Getting ready for the final battle of ISL season 5!#KeralaBlasters #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/Z3QW1ufYji
— Kerala Blasters FC (@KeralaBlasters) March 1, 2019
मगर, अगले ही मैच में एफसी गोवा ने केरला ब्लास्टर्स को 3-0 से धूल चटा दी. बहरहाल, इस आखिरी मैच में देखने वाली बात होगी कि टीम जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेती है या फिर हार?
.@KeralaBlasters will bring their #HeroISL 2018-19 campaign to an end at home tonight against @NEUtdFC, who will be looking to enter the semi-finals on a high!
More in our #KERNEU preview ?#LetsFootball #FanBannaPadega https://t.co/aZuNDl0ecK
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 1, 2019
NEUFC vs KBFC Team News
M Grgic और Jose Leudo चार येलो कार्ड मिलने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.
वहीं, R Tlang, Reagan Singh और Robert Lalthlamuana को भी तीन-तीन येलो कार्ड मिल चुके हैं.ऐसे में अगर केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ इन तीनों में से किसी को भी येलो कार्ड मिलता है, तो वह सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. लिहाजा, इनके खेलने की संभावना इस मैच में कम है.
B Ogbeche को आराम दिया जा सकता है.
NEUFC vs KBFC head To Head
केरला ब्लास्टर्स और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच 9 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान केरला ब्लास्टर्स को पांच मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि तीन मर्तबा नॉर्थईस्ट ने बाजी मारी है. एक मैच ड्रा साबित हुआ है.
NEUFC vs KBFC Playing 11
NorthEast United FC:
Pawan Kumar (GK), Shouvik Ghosh, Janeiler Rivas, Gurwinder Singh, Keegan Pereira, Lalrempuia Fanai, Rowllin Borges, Federico Gallego (C), Panagiotis Triadis, Lalthathanga Khawlhring, Juan Mascia
Kerala Blasters FC:
Dheeraj Singh (GK), Mohamad Rakip, Anas Edathodika, Sandesh Jhingan (C), Lalruatthara, Cyril Kali, Sahal Abdul Samad, Courage Pekuson, Slavisa Stojanovic, Seiminlen Doungel, Matej Poplatnik
NEUFC vs KBFC Dream 11 Fantasy Tips
IND vs AUS 1st ODI: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक