NEUFC vs FCPC Dream 11 Hindi Prediction आईएसएल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 19, 2019 3:18 pm IST|Updated on: Feb 20, 2019 4:30 pm IST
NEUFC vs FCPC Dream 11 Hindi Prediction | नॉर्थईस्ट यूनाइटेड बनाम एफसी पुणे सिटी
NEUFC vs FCPC match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Venue : Indira Gandhi Athletic Stadium, Guwahati
Date & Time : 20 Feb 2019, 7:30 PM IST
NEUFC vs FCPC match Preview
आईएसएल धीरे-धीरे अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. एफसी गोवा और बेंगलुरू एफसी के रूप में दो टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. बेंगलुरू एफसी और गोवा के 16 मुकाबलों में 31 अंक है. वहीं, अंतिम चार की रेस में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड भी शामिल है.
A thrilling encounter awaits as we host The Stallions at Sarusajai on Wednesday! ?
Let's fill up those stands and create history together!
Book your tickets now! ➡️ https://t.co/J2yCemKi49#8States1United #StrongerTogether #NEUPUN pic.twitter.com/1fBk9Unm9D
— NorthEast United FC (@NEUtdFC) February 18, 2019
नॉर्थईस्ट को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. टीम के 16 मुकाबलों में सात जीत और तीन हार के साथ 27 अंक है. नॉर्थईस्ट के दो और मुकाबले बचे हैं. ऐसे में एक भी मैच जीतने में ये टीम सफल रहती है. तो अंतिम चार में जगह बना लेगी. नॉर्थईस्ट का अगला मुकाबला एफसी पुणे सिटी से होना है. ये मैच नॉर्थईस्ट अपने होमग्राउंड में ही खेलेगा.
Next up, @FCPuneCity at home and a chance to qualify for the Playoffs! ?
Highlanders, let's give our boys the support they need tomorrow! ?️
Book your tickets now! https://t.co/J2yCemKi49#NEUPUN #StrongerTogether #8States1United pic.twitter.com/OrMJSJwMYO
— NorthEast United FC (@NEUtdFC) February 19, 2019
दूसरी ओर, एफसी पुणे सिटी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 15 मुकाबलों में टीम के 18 अंक है. पुणे को और तीन मैच खेलने हैं. अगर, ये तीनों मैच स्टालियंस जीत भी जाती है. तो, भी अंतिम चार में टीम के लिए जगह पाना मुश्किल होगा.
बहरहाल, पिछले पांच मुकाबलों में पुणे ने चार मैचों में जीत हासिल की है. तो एक मैच एटीके के साथ ड्रा रहा था. आखिरी बार टीम बेंगलुरू एफसी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हारी थी. वैसे, पुणे के लिए जीत का सिलसिला बरकरार रखना इस मैच में आसान नहीं होगा.
पहला कारण ये है कि टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मार्सेलिन्हो इस मैच में नहीं खेल सकेंगे. वह सस्पेंडेड हैं. मार्सेलिन्हो ने इस सीजन पुणे के लिए छह गोल दागे हैं, चार असिस्ट भी किये हैं. दूसरा कारण ये है कि पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. तो,नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने एफसी पुणे सिटी को 2-0 से हराया था.
NEUFC vs FCPC Team news
Marcelinho सस्पेंडेड हैं. जमशेदपुर एफसी के खिलाफ उन्हें येलो कार्ड दिखाया गया था. ये इस सीजन का चौथा येलो कार्ड था.
Mislav Komorski चोट के कारण पूरे सीजन के लिए बाहर हो गये हैं. उनकी जगह Janeiler Rivas को लाया गया है.
Matt Mills इंजरी के बाद वापसी करेंगे.
Here's welcoming our newest recruit from Colombia, Janeiler Rivas! ??
The 30 yr old defender joins us after a title-winning season with Millonarios FC in 2017, replacing Komorski who is out for the season due to injury. #BienvenidoRivas! ?#StrongerTogether #8States1United pic.twitter.com/vP6xe09D8w
— NorthEast United FC (@NEUtdFC) February 17, 2019
NEUFC vs FCPC Head to Head
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और एफसी पुणे सिटी के बीच आईएसएल इतिहास में कुल 9 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान नॉर्थईस्ट और पुणे को चार-चार मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि एक मैच ड्रा रहा है.
NEUFC vs FCPC Form Guide
NorthEast United: W-D-L-W-L
Pune City: W-D-W-W-W
NEUFC vs FCPC Playing 11
NorthEast United :
Pawan Kumar, Reagan Singh, Gurwinder Singh, Mato Grgic, Keagan Pereira, Rowllin Borges, Jose Leudo, Lalthathanga Khawlhring Federico Gallego, Pangiotis Triadis, Bartholomew Ogbeche
Pune City :
Kamaljit Singh, Sarthak Golui, Martin Diaz, Sahil Panwar, Adil Khan, Marko Stankovic, Diego Carlos, Matt Mills, Ashique Kuruniyan, Robin Singh, Iain Hume
NEUFC vs FCPC Dream 11 Fantasy Tips
B Ogbeche : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी B Ogbeche को आप अपनी टीम का कप्तान बनाएं. इस खिलाड़ी के नाम इस सीजन 12 गोल दर्ज है. साथ ही ओगबेचे ने सबसे ज्यादा 70 शॉट्स लगाए हैं.
F Gallego : मिडफील्डर गैलेगो के नाम इस सीजन चार गोल और चार असिस्ट दर्ज है. ऐसे में आप इन्हें उपकप्तान बना सकते हैं.
Robin Singh : ने पिछले दो मुकाबलों में तीन गोल दागे हैं. रोबिन सिंह इस समय फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि, मार्सलिन्हो परेरा की कमी इस मैच में रोबिन सिंह महसूस कर सकते हैं. ऐसे में फॉरवर्ड की काफी हद तक जिम्मेदारी इनके हाथों में रहेगी.
जसप्रीत बुमराह और चहल लगा सकते हैं ‘विकेटों का पचासा’, जानें कौन है सबसे ज्यादा करीब