NEUFC vs BFC Dream 11 Hindi Prediction आईएसएल 2018-19 Match Preview, Team News, Probable Line-ups
Published on: Mar 6, 2019 1:46 pm IST|Updated on: Mar 7, 2019 4:18 pm IST
NEUFC vs BFC Dream 11 Hindi Prediction | नॉर्थईस्ट यूनाइटेड नाम बेंगलुरू एफसी
NEUFC vs BFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Venue :Indira Gandhi Athletic Stadium, Guwahati
Date & Time :7 March 2019, 7:30 PM IST
NEUFC vs BFC Match Preview
आईएसएल का पांचवां संस्करण अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. प्लेऑफ में चार टीमों ने जगह बना ली है. बेंगलुरू एफसी, मुंबई सिटी एफसी के साथ गोवा और नॉर्थईस्ट की टीमों ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. प्लेऑफ के पहले लेग में टेबल टॉपर बेंगलुरू एफसी का सामना चौथे नंबर पर काबिज नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से होगा.
Table toppers @bengalurufc have been on ?throughout #HeroISL 2018-19!
Can the Blues march on and make it to the final?#LetsFootball #FanBannaPadega #NewChampion #NEUBEN pic.twitter.com/V26PTVBpZv
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 7, 2019
बेंगलुरू और नॉर्थईस्ट आमने-सामने
आपको बता दें, बेंगलुरू एफसी ने 18 मुकाबलों में 10 जीत और चार हार के साथ 34 अंक अर्जित किये. बाकी के चार मुकाबले ड्रा रहे. वहीं, नॉर्थईस्ट ने इतने ही मुकाबलों में सात जीत हासिल की. आठ मुकाबले ड्रा रहे तो सिर्फ तीन मैचों में नॉर्थईस्ट को हार का मुंह देखना पड़ा.
The search for the #NewChampion begins tonight when @NEUtdFC entertain @bengalurufc in the first-leg of their #HeroISL semi-final clash!
Who will seize the advantage in #NEUBEN?#LetsFootball #FanBannaPadega pic.twitter.com/G957mz7FH5
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 7, 2019
पहली बार अंतिम चार में नॉर्थईस्ट
गौर हो, नॉर्थईस्ट की टीम ने पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. इस सीजन नॉर्थईस्ट का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. जमशेदपुर के अलावा नॉर्थईस्ट ही एकमात्र ऐसी टीम रही, जिन्हें सिर्फ तीन मैचों में हार मिली. यहीं नहीं, इस टीम ने सबसे कम गोल (18) खाए.
?⚽
We have delved deep in the stats and procured the most number of assists and goals scored by Indians ?? in the #HeroISL 2018-19 till date!#LetsFootball #FanBannaPadega #NEUBEN pic.twitter.com/XKLCOXXu74
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 7, 2019
कड़ी टक्कर देने को तैयार नॉर्थईस्ट
इससे पता चलता है कि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की डिफेंस ने पूरे सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है. टीम की ओर से B Ogbeche ने सबसे ज्यादा 12 गोल दागे हैं. वहीं, मिडफील्ड में F Gallego और R Borges ने अब तक बहुत अच्छा काम किया है. Borges ने चार गोल और दो असिस्ट किये, तो गैलेगो ने चार गोल और चार असिस्ट किये हैं.
.@bengalurufc will be keen to better their performance from last season but @NEUtdFC stand between them and the ultimate hurdle!
Can the Blues make their way to yet another #HeroISL final in their quest to become the #NewChampion?#LetsFootball #FanBannaPadega pic.twitter.com/B7hBbcwZ9F
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 7, 2019
धमाल मचाएगी मीकु-छेत्री की जोड़ी!
दूसरी ओर, बेंगलुरू एफसी की टीम ने पूरे सीजन अपना दबदबा कायम रखा. हालांकि, ब्रेक के बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावटें देखने को मिली. लेकिन, छेत्री की टीम खिताब की प्रबल दावेदार है. एक बार फिर मीकु-छेत्री की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. वहीं, युवा उदांता सिंह से सेमीफाइनल के इस पहले लेग में गोल की उम्मीदें है.
NEUFC vs BFC Team News
Mislov Komorski चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं. Gurwinder Singh को पिछले मैच में रेड कार्ड दिखाया गया था. इस कारण प्लेऑफ के पहले लेग में गुरविंदर नहीं खेल सकेंगे.
बेंगलुरू एफसी के Erik Paartalu टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह Alex Barrera को स्क्वाड में लाया गया है.
NEUFC vs BFC: Form Guide
NorthEast United: D-D-W-D-L
Bengaluru FC: L-W-L-L-D
NEUFC vs BFC head to head
आईएसएल में अब तक चार बार नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और बेंगलुरू एफसी की टीमें भिड़ चुकी है. इस दौरान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को एक बार भी जीत नहीं मिली है. वहीं, बेंगलुरू ने तीन बार मुकाबला अपने नाम किया है. जबकि एक मैच ड्रा रहा है.
इस सीजन नॉर्थईस्ट और बेंगलुरू के बीच दो बार मैच खेला गया है. पिछली बार जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी. तो सुनील छेत्री की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं, एक मैच ड्रा रहा था.
IND vs AUS 2nd ODI: जीत के साथ कप्तान कोहली के नाम ‘विराट’ रिकॉर्ड, कई दिग्गज़ पीछे छूटे
NEUFC vs BFC Probable Line-Ups
NorthEast United :
Pawan Kumar, Keegan Pereira, Mato Grgic, Janeiler Rivas, Reagan Singh, Lalthathanga Khawlhring, Rowllin Borges, Federico Gallego, Redeem Tlang, Panagiotis Triadis, Bartholomew Ogbeche
Bengaluru FC :
Gurpreet Singh Sandhu, Rahul Bheke, Juanan, Albert Serran, Nishu Kumar, Harmnajot Khabra, Dimas Delgado, Udanta Singh, Xisco Hernandez, Sunil Chhetri, Miku
NEUFC vs BFC Dream 11 Fantasy Team