MCFC vs KBFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Prediction,Team News, Playing 11
Published on: Dec 15, 2018 2:31 pm IST|Updated on: Jan 30, 2019 10:57 am IST
MCFC vs KBFC Dream 11 Team | मुंबई सिटी एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स
MCFC vs KBFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Match Details:
Venue: Mumbai Football Arena, Mumbai
Time-Table: 16 Dec 2018, 7:30 PM IST
MCFC vs KBFC Match Preview
इंडियन सुपर लीग का पहला ग्रुप चरण अब खत्म होने को है. बेंगलुरू एफसी, मुंबई सिटी एफसी पहले और दूसरे स्थान पर है. तो वहीं, एफसी गोवा ने पिछले दिन अहम मुकाबले में नॉर्थईस्ट के खिलाफ 5-1 से जबरदस्त जीत दर्ज की. अब आइएसएल में आखिरी मुकाबला मुंबई सिटी और केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच के परिणाम से किसी भी टीम को फर्क नहीं पड़ने वाला. बस केरला टीम पुणे से उपर उठकर सातवें स्थान पर आ जाएगी.
जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी केरला टीम
पिछले मैच का जिक्र करें तो मुंबई सिटी एफसी ने बेंगलुरू एफसी से ड्रा खेला था. ये मैच 1-1 से बराबरी पर रूका था. टीम की तरफ से M Sougou ने एक गोल मारा था. दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स को पुणे सिटी के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
पुणे की तरफ से मार्सेलिन्हो परेरा ने इस मैच में गोल मारे थे. खैर, देखने वाली बात होगी कि केरला ब्लास्टर्स अपने इस मैच में कैसा प्रदर्शन प्रदर्शन करता है.
MCFC vs KBFC Team News
Sehnaj Singh को पिछले मैच में रेड कार्ड दिखाया गया था. इसलिए, वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.
केरला ब्लास्टर्स के Nikola Krcmarevic, Loken Meitei चोटिल चल रहे हैं.
MCFC vs KBFC Head to Head
मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान मुंबई और केरल को दो-दो मैचों में जीत मिली है. जबकि पांच मुकाबले ड्रा रहे हैं.
MCFC vs KBFC possible line-ups
Mumbai City FC:
Amrinder Singh, J Lourenco, S Chakrabarti, L Goian, S Bose, A Issoko, RFernandes, Milan Singh, Paulo Machado, Modou Sougou, Rafael Bastos
Kerala Blasters:
Dheeraj Singh, Nemanja Lakic-Pesic, Cyril Kali, Z Mundampara, A Edathodika, S Jhingan, C Pekuson, S Samad, CK Vineeth, K Prasanth, S Stojanovic
MCFC vs KBFC Dream 11 fantasy Tips
Stay Tuned