KBFC VS JFC DREAM 11 TEAM इंडियन सुपर लीग MATCH PREDICTION, TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Oct 28, 2018 7:10 pm IST|Updated on: Oct 28, 2018 7:13 pm IST
KBFC VS JFC DREAM 11 MATCH PREVIEW
इंडियन सुपर लीग के सोमवार, 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले अगले लीग मुकाबले में Jamshedpur FC की टीम Kerala Blasters की मेज़बानी करती नज़र आएगी। इम दोनो का यह मुकाबला JRD स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
Jamshedpur FC
टुर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में Mumbai City के खिलाफ 0-2 के अंतर से बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद Jamshedpur FC का प्रदर्शन कुछ फीका पर गया है। पहले मैच में मिली जीत के बाद हालांकि टीम ने एक भी मैच गंवाया नही है लेकिन टीम का प्रदर्शन उस स्तर का नह रह सका है और टीम ने अपने पिछले तीन लगातार मुकाबले ड्रॉ ही खेले हैं।
4 मैच के बाद Jamshedpur FC पॉइंट टेबल में 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। टीम पॉइंट टेबल में ज़रूर छठे स्थान पर हौ लेकिन इसके ऊपर मौजूद टीमों के केवल 2 अंक ही अधिक हैं ऐसे में इस मुकाबले में जीत दर्ज कर Goa के पास सीधे पहले स्थान पर पँहुचने का बेहतरीन मौका है।
Kerala Blasters
Kerala Blasters का भी प्रदर्शन कुल मिला कर Jamshedpur जैसा ही रहा है। Kerala ने भी अपने पहले मुकाबले में ATk के खिलाफ टुर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मुकाबले में 0-2 से हराया था लेकिन इसके बाद से टीम को जीत हासिल नही हो पाई है।
Kerala ने अबतक अपने तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें से 1 जीत के साथ कुल 5 अंक जुटा कर 7वें स्थान पर है। Kerala की टीम का प्रदर्शन पहले मैच को छोड़ कर थोड़ा चिंता का विषय बना हुआ है क्यों की टीम पिछले दोनो मैच में लीड हासिल करने के बावजूद इसे बनाए रखने में नाकाम रही थी। अब टीम की कोशिश फिर से जीत की राह पर जाने की होगी।
KBFC VS JFC DREAM 11 TEAM NEWS
Jamshedpur FC
• इस टीम में फिलहाल किसी प्रकार के चोट की खबर नही है।
• इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी Sergio Cidoncha और Mario Arques रहेंगे।
Kerala Blasters
• पिछले मैच में इस टीम में Dheeraj Moirangthem की जगह Navin Kumar को जगह मिली थी ऐसे में इस मैच में गोलकीपर पर संशय बना हुआ है।
• इस टीम के Slavisa Stojanovic, CK Vineeth पर नज़र रहेगी।
KBFC VS JFC PLAYING 11 (संभावित)
Jamshedpur FC
S. Pal (GK), R. Gurung, P. Chaudhari, Tiri, D. Singh, P. Morgado, Memo, M. Arques, C. Calvo, S. Passi, F. Choudhary
Kerala Blasters
Navin (GK), Rakip, Jhingan, Lekic-Pesic, Ruatthara, Doungel, Krcmarevic, Samad, Narzary, Stojanovic, Vineeth
KBFC VS JFC DREAM 11 FANTASY TEAM
जानने के लिए जुड़े रहें।
INDIA FANTASY PREDICTION
दोनो टीम का प्रदर्शन कुल मिला कर एक जैसा रहा है और दोनो ही टीम को अबतक हार का सामना नही करना परा है। ऐसे में इस मुकाबले में भी बराबरी का मैच रह सकता है। मैच के ड्रा रहने की संभावना है।