KBFC vs JFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Possible Line-Ups

Published on: Dec 3, 2018 7:00 pm IST|Updated on: Dec 4, 2018 2:57 pm IST

KBFC vs JFC Dream 11 Team | केरला ब्लास्टर्स बनाम जमशेदपुर एफसी

KBFC vs JFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Indian Super League 2018-19

Match Details

Venue: Jawaharlal Nehru Stadium, Kochi

Time-Table : 4 Dec 2018, 7:30 PM IST

KBFC vs JFC Match Preview

इंडियन सुपर लीग में कल केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर एफसी के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच केरला ब्लास्टर्स टीम अपने होमग्राउंड में खेलेगी. लिहाजा, घरेलू दर्शकों का टीम को सपोर्ट मिलेगा. आपको बता दें, ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. खासकर, केरला ब्लास्टर्स के लिए.

 

केरला की अटैकिंग खेमा कमजोर

चूँकि, टीम इस समय नौ मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें पायदान पर है. इस दौरान केरला ब्लास्टर्स को सिर्फ एक मैचों में जीत मिली है. बाकी पांच मुकाबले ड्रा रहे हैं. ये आंकड़े कहीं न कहीं साबित करता है कि केरला ब्लास्टर्स की अटैकिंग खेमा सही से काम नहीं कर रही है. और ये बात सच भी है. आपको बता दें, अब तक केरल टीम के खिलाड़ी दस गोल ही कर सके हैं. जबकि वापिस 12 गोल खायी है.

 

जमशेदपुर एफसी का पलड़ा भारी

दूसरी ओर, जमशेदपुर एफसी ने अब तक दस मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ तीन ही मैचों में जीत मिली है. छह मुकाबले ड्रा हुए हैं. और सिर्फ एक मैच में जमशेदपुर एफसी को हार का सामना करना पड़ा है. बता दें, जमशेदपुर की अटैकिंग खेमा काफी आक्रामक है. टीम के खिलाड़ियों ने अब तक 18 गोल मारे हैं. जबकि 12 गोल टीम को खाना पड़ा है. ऐसे में जमशेदपुर एफसी केरल के खिलाफ कागजी आंकड़ों के अलावा टीम प्रदर्शन के लिहाज से भी आगे है.

KBFC vs JFC Team News

Courage Pekuson के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है.

Sandesh jhingan इस मैच में खेलते दिख सकते हैं.

CK Vineeth भी स्टार्टिंग लाइन अप में आ सकते हैं.

खराब फॉर्म की वजह से Sumeet Passi की जगह  Farukh Choudhary  को टीम में लाया जा सकता है.

Gourav Mukhi फिलहाल सस्पेंडेड हैं.

 

KBFC vs JFC Recent Matches

Kerala Blasters D D L L L D
Jamshedpur FC : D W D L W D

 

KBFC vs JFC Head To Head

केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर एफसी के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान जमशेदपुर एफसी ने एक मैच जीता है. जबकि दो मर्तबा मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है.

 

KBFC vs JFC Possible Line-Ups

Kerala Blasters:

Dheeraj Singh, Mohammad Rakip, Anas Edathodika, Sandesh Jhingan, Cyril Kali, Zakeer Mundampara, Nikola Krcmarevic, Sahal Abdul Samad, Keziron Kizito, CK Vineeth, Matej Poplatnik

 

Jamshedpur FC : 

Subrata Paul, Robin Gurung, Pratik Chowdhary, Tiri, Bikash Jairu, Mario Arques, Memo, Pablo Morgado, Carlos Calvo, Micahel Soosairaj, Farukh Choudhary

 

KBFC vs JFC Dream 11 Fantasy Tips

Jamshedpur FC:

टीम की तरफ से M Soosairaj ने सबसे ज्यादा तीन गोल मारे हैं. जबकि Sumeet Passi और P Morgado के नाम दो-दो गोल दर्ज है. मिडफील्डर Mario Arques पर भी निगाहें होंगी. इस खिलाड़ी के नाम दो गोल दर्ज है. Farukh Choudhary भी इस मैच में अहम साबित हो सकते हैं. जमशेदपुर एफसी के Carlos Calvo ने अद्भुत योगदान टीम के लिए दिया है. इस स्पेनिश मिडफील्डर ने एक गोल सहित चार असिस्ट किये हैं.

Kerala Blasters:

M Poplatnik इस मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इस खिलाड़ी ने केरला ब्लास्टर्स के लिए इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कुल 2 गोल दागे हैं. जबकि CK Vineeth भी कई मौकों पर सही गोल दागने में कामयाब रहे हैं. मिडफील्डर Nikola Krchmarevic पर भी निगाहें होंगी. जिनके नाम इस टूर्नामेंट में दो गोल दर्ज है. जबकि Seminel Doungel के नाम तीन असिस्ट दर्ज है.

AUS VS IND: ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर इन भारतीय बल्लेबाजों का रहा है जलवा

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article