FCG vs KBFC Dream 11 Hindi Prediction आईएसएल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 18, 2019 11:56 am IST|Updated on: Feb 18, 2019 3:26 pm IST
FCG vs KBFC Dream 11 Hindi Prediction | एफसी गोवा बनाम केरला ब्लास्टर्स
FCG vs KBFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
India Super League 2018-19
Venue : Fatorda Stadium, Goa
Date & Time :18 Feb 2019, 7:30 PM IST
FCG vs KBFC match Preview
इंडियन सुपर लीग के पांचवें सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है एफसी गोवा. अपनी जगह पक्की करने के लिए सोमवार को गोवा की टीम केरला ब्लास्टर्स को हराने उतरेगी. गोवा अपने होमग्राउंड में ये मैच खेलने वाला है.
लिहाजा, सर्जियो लोबेरा की टीम केरला ब्लास्टरर्स पर अपना दबदबा कायम करने उतरेगी. आपको बता दें, गोवा इस समय अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. टीम ने बीते 15 मुकाबलों में आठ में जीत हासिल की है. इस दौरान तीन मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. जबकि चार मुकाबले ड्रा रहे हैं.
उधर, केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले कोच लोबेरा ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि एफसी गोवा की डिफेंस टूर्नामेंट के साथ काफी मजबूत हो गयी है. हमलोग केरला को धूल चटाकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरेंगे.
Good Morning Goa?#KeralaBlasters #HeroISL #LetsFootball #GOAKER pic.twitter.com/yYbEn2OkRA
— Kerala Blasters FC (@KeralaBlasters) February 18, 2019
दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स के लिए इस समय खोने के पास कुछ भी नहीं बचा है. लेकिन, टीम उलटफेर जरूर कर सकती है. नेलो विंगादा की केरला ब्लास्टर्स टीम ने अब तक 16 मुकाबलों में सिर्फ दो जीत ही हासिल की है. 14 अंकों के साथ टीम नौवें स्थान पर है.
FCG vs KBFC Team news
केरला ब्लास्टर्स के डिफेंडर Nemanja Lakic-Pesic सस्पेंडेड हैं.
FCG vs KBFC Head to Head
एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स अब तक कुल 9 बार आमने-सामने हो चुकी है. इस दौरान छह मौकों पर एफसी गोवा ने जीत हासिल की है. तो तीन मर्तबा केरला ब्लास्टर्स को जीत मिली है. इन आंकड़ों से साफ़ पता चलता है कि एफसी गोवा का केरला टीम पर दबदबा रहा है. लेकिन, जब भी मैच हुआ है, परिणाम जरूर निकला है.
FCG vs KBFC Probable Line-Ups
FC Goa :
Naveen Kumar, Mourtada Fall, Seriton Fernandes, Carlos Pena, Mandar Rao Desai, Jackichand Singh, Edu Bedia, Ahmed Jahouh, Lenny Rodrigues, Brandon Fernandes, Ferran Corominas
Kerala Blasters:
Dheeraj Singh, Anas Edathodika, Mohammed Rakip, Sandesh Jhingan, Sahal Abdul Samad, Courage Pekuson,Lalruatthara, Keziron Kizito, Seiminlen Doungel, Matej Poplatnik, Slavisla Stojanovic
FCG vs KBFC Dream 11 fantasy Tips
1) Ferran Corrominas : केरला ब्लास्टर्स के लिए सबसे बड़ा खतरा Ferran Corrominas हैं. इस खिलाड़ी ने केरला टीम के खिलाफ तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया है, और छह गोल दागे हैं. अब तक कोरोमिनास 13 गोल इस सीजन दागे चुके हैं. गोल मारने के अलावा गोवा के इस स्टार फुटबॉलर ने मिडफील्ड में भी अच्छा काम किया है. कोरोमिनास के नाम छह असिस्ट भी दर्ज है.
2) Edu Bedia : मिडफील्डर एडू बेडिया ने कुल छह गोल मारे हैं, साथ ही चार असिस्ट भी बेडिया के नाम दर्ज है. गोवा के शानदार प्रदर्शन के पीछे बेडिया का भी अहम योगदान रहा है.
3) M Poplatnik : केरला ब्लास्टर्स के फॉरवर्ड खिलाड़ी मातेज पोप्लात्निक से इस मैच में उम्मीदें है. स्लोवेनिया से तालुक्कात रखने वाले मातेज पोप्लात्निक ने इस कुल छह गोल दागे हैं.
NP-W vs ML-W Dream 11 Hindi Prediction एशिया क्वालीफायर 2019 Match Preview, Team News, Playing 11