FCG VS FCPC DREAM 11 TEAM इंडियन सुपर लीग MATCH PREDICTION, TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Oct 27, 2018 6:57 pm IST|Updated on: Oct 27, 2018 6:57 pm IST
Indian Super League की टॉप टीमों में से एक FC Goa टुर्नामेंट के अगले मुकाबले में FC Pune के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। रविवार, 28 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच की मेज़बानी FC Goa टीम करेगी। इस मुक़ाबले में मेहमान टीम को पछाड़ कर Goa पॉइंट टेबल में अपनी स्तिथि और बेहतर करने की कोशिश करेगा।
FC Goa की टीम टुर्नामेंट के इस संस्करण में अब तक अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टुर्नामेंट की बेहतरीन टीम साबित हुई है। Goa की टीम अबतक के खेले गए मैचों में हावी रही है और इस टीम की ओर से कई बेहतरीन गोल देखने को मिले हैं। Goa ने अपने तीन मुकाबले अब तक खेले हैं जिनमे से दो मैच Goa अपने नाम करने में कामयाब रहा है जबकि इसका एक मुकाबला बराबरी पर छूटा था।
तीन में से 2 जीत और 1 ड्रा के साथ Goa फिलहाल 7 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। टुर्नामेंट के शुरुआत में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत की लय में दिख रही Goa के लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जिसका फायदा टीम को टुर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ मिलेगा।
जबकि दूसरी ओर Goa की इस मैच में विरोधी टीम FC Pune के लिए टुर्नामेंट की शुरुआत निराशाजनक ही रही है। Pune ने भी तीन मुकाबले खेले हैं लेकिन इसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। टीम को दो मुकाबलों में हार मिली है और टीम फिलहाल पॉइंट टेबल में मात्र 1 अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है। बता दें की पिछले संस्करण Pune की टीम प्लेऑफ तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी।
FCG VS FCPC का अबतक आमना सामना
दोनो टीम 8 बार भीड़ चुकी है जिसमें से दोनो ने 3-3 मैच जीते हैं जबकि 2 मैच ड्रा रहे है।
FCG VS FCPC TEAM NEWS
FC Goa
• पिछले मैच में दमदार जीत दर्ज करने वाली FC Goa बिना बदलाव के उतर सकती है।
• Bruno Pinheiro टीम की ओर से एकमात्र अनुपस्थित खिलाड़ी हैं।
• Goa के गोलकीपर Mohammad Nawaz होंगे।
FC Pune City
• Shankar Sampingiraj को टीम में शामिल किया जा सकता है।
• Ian Hume फ़िलहाल खेलने लायक नही है।
• Vishal Kaith टीम के गोलकीपर होंगे।
FCG VS FCPC PLAYING 11 (संभावित)
FC Pune City
Kaith (GK), Golui, Mills, Diaz, Panwar, Carlos/Poojari, Sampingiraj/Khan, Vila, Kruniyan, Marcelinho, Alfaro
FC Goa
Nawaz (GK), Fernandez, Fall, Chinglensana, Desai, Jahouh, Rodrigues, Miguel, Bedia, Singh, Coro
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र –
• Emiliano Alfaro
इस मैच में उरुग्वे के स्ट्राइकर पर पर नज़र रहेगी, अगर ये गोल करने में नाकाम रहते हैं तो इन्हें भी मैदान के बाहर बैठना पर सकता है।
• Corominas
FC Goa के लिए इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है और सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। एक बार फिर से के अपना जलवा दिखाना चाहेंगे।
FC Goa vs FC Pune Match Prediction
दोनो टीमों के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच में भी FC Goa जीत की प्रबल दावेदार नज़र आ रही है।
FCG VS FCPC DREAM 11 TEAM PREDICTION
DREAM 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।