FCG vs CFC Dream 11 Hindi Prediction आईएसएल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 27, 2019 3:02 pm IST|Updated on: Feb 28, 2019 5:21 pm IST
FCG vs CFC Dream 11 Hindi Prediction | एफसी गोवा नाम चेन्नईन एफसी
FCG vs CFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Venue : Fatorda Stadium
Date & Time : 28 Feb 2019, 7:30 PM IST
FCG vs CFC Match Preview
आईएसएल 2018-19 में एक आखिरी बार डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नईन एफसी की टीम मैदान पर उतरने जा रही है. चेन्नईन एफसी का सामना एफसी गोवा से होगा. बता दें, ये मैच में गोवा टीम अपने होमग्राउंड पर खेलने वाली है.
.@FCGoaOfficial's Mourtada Fall and @ChennaiyinFC's Eli Sabia are two towering centre-backs who will look to shut out all opposing attacking advances during #GOACHE!#HeroISL #LetsFootball #FanBannaPadega pic.twitter.com/GZUSVaqxwc
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 28, 2019
अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज चेन्नई के लिए ये सीजन काफी निराशाजनक रहा. टीम को बीते 17 मुकाबलों में सिर्फ दो में जीत मिली है. तीन मैच ड्रा साबित हुआ. जबकि 12 मैचों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा.
खैर, टीम इस अंतिम मुकाबले में जीत के साथ सफर को खत्म करना चाहेगी. दूसरी ओर, एफसी गोवा इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. और टीम पहले ही प्लेऑफ़ का टिकट कटा चुकी है. सर्जियो लोबेरा की टीम चाहती थी कि टीम टॉप पर फिनिश करें.
.@FCGoaOfficial's Lenny Rodrigues and @ChennaiyinFC's @AnirudhThapa will look to sway the midfield battle their own respective ways during #GOACHE!#HeroISL #LetsFootball #FanBannaPadega pic.twitter.com/KwpoQodxut
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 28, 2019
लेकिन, बेंगलुरू एफसी के खिलाफ 3-0 से करारी शिकस्त मिलने के बाद गोवा के हाथ से ये मौका लगभग निकल चुका है. गोवा के 17 मैचों में 9 जीत के साथ 31 अंक है. वहीं, बेंगलुरू एफसी के इतने ही मैचों में 34 अंक है. आपको बता दें, ये लगातार दूसरा सीजन है, जब एफसी गोवा ने अंतिम चार में जगह बनाई है.
FCG vs CFC Team News
दोनों टीमों में से किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं है.
FCG vs CFC Head To Head
एफसी गोवा और चेन्नईन एफसी के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान एफसी गोवा को पांच मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि छह मर्तबा चेन्नई ने बाजी मारी है. सिर्फ एक मैच ड्रा रहा है.
FCG vs CFC Playing 11
FC Goa :
Naveen Kumar (GK), Carlos Pena, Seriton Fernandes, Mohamed Ali, Lenny Rodrigues, Zaid Krouch, Brandon Fernandes, Mandar Rao Dessai (C), Hugo Boumous, Ferran Corominas, Manvir Singh
Chennaiyin FC:
Karanjit Singh (GK), Tondonba Singh, Mailson Alves (C), Eli Sabia, Laldinliana Renthlei, Christopher Herd, Anirudh Thapa, Raphael Augusto, Gregory Nelson, CK Vineeth, Jeje Lalpekhlua
FCG vs CFC Dream 11 Fantasy Tips
साउथ अफ्रीका के इस खतरनाक गेंदबाज़ ने विश्वकप 2019 से पहले छोड़ा टीम का साथ