FCG vs BFC Dream 11 Hindi Prediction आईएसएल 2018-19 फाइनल Match Preview, Probable Line Ups
Published on: Mar 16, 2019 12:13 pm IST|Updated on: Mar 16, 2019 2:55 pm IST
FCG vs BFC Dream 11 Hindi Prediction | एफसी गोवा बनाम बेंगलुरू एफसी
FCG vs BFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Venue : Mumbai Football Arena, Mumbai
Date & Time :17 March 2019, 7:30 PM IST
FCG vs BFC Match Preview
आईएसएल को अपने पांचवें सीजन में एक नया चैंपियन मिलने वाला है. बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. रविवार को मुंबई के फुटबॉल एरिना में दोनों टीमें खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी.
आईएसएल को मिलेगा नया चैंपियन
आपको बता दें, इससे पहले आईएसएल के चार सीजन खेले गये हैं. दो-दो मर्तबा एटीके और चेन्नईन एफसी ने खिताब अपने नाम किया था. पिछले सीजन चेन्नईन एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच मैच खेला गया था. जहाँ, चेन्नई के हाथों बेंगलुरू को 3-2 के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
⏱ ➡ 1⃣ Day to Go
? ➡ Mumbai Football ArenaThe #HeroISLFinal is on its way! ?#HeroISL #LetsFootball #FanBannaPadega #NewChampion pic.twitter.com/kmwlToZxqR
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 16, 2019
गलती दोहराना नहीं चाहेगा ब्लूज
एक बार फिर छेत्री की अगुवाई में ब्लूज ने फाइनल का सफर तय किया है. लिहाजा, टीम इस बार कोई भी गलती दोहराना नहीं चाहेगी. पूरे सीजन बेंगलुरू एफसी ने चैंपियन टीम की तरह खेल दिखाया है. हालाँकि, विंटर ब्रेक के बाद टीम ने उतार-चढ़ाव भी देखे.
THAT'S THAT AT THE FORTRESS. 3-0 ON THE NIGHT. 4-2 ON AGGREGATE.
THE BLUES ARE THROUGH TO THE FINAL!BENGALURU, LET'S DO THIS! #BENNEU pic.twitter.com/kw5zFqiTci
— Bengaluru FC (@bengalurufc) March 11, 2019
लेकिन, जिस तरह बेंगलुरू टीम ने सेमीफाइनल के पहले लेग में पिछड़ने के बाद बाद दूसरे लेग में प्रदर्शन किया, सही मायनों में ये एक चैंपियन टीम की निशानी है. गौर हो, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ बेंगलुरू को 2-1 की हार मिली.
THIS IS BENGALURU! pic.twitter.com/fiBFPc4I8m
— Gurpreet Singh Sandhu (@GurpreetGK) March 11, 2019
लिहाजा, फाइनल का टिकट कटाने के लिए बेंगलुरू एफसी को कम से कम तीन गोल दूसरे लेग में मारने थे. साथ ही विपक्षी टीम को गोल करने से रोकना भी था. सुनील छेत्री की टीम ने किया, लगातार दूसरे सीजन फाइनल में जगह पक्की की.
3 अप्रैल को भिड़ेंगी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
गोवा की टीम सबसे खतरनाक
उधर, एफसी गोवा की टीम सीजन की शुरुआत से ही खतरनाक मानी जा रही थी. और हुआ भी यही, गोवा ने पूरे सीजन सबसे ज्यादा 36 गोल दागे. साथ ही टीम ने सबसे कम 20 गोल खाए. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि टीम की अटैकिंग और डिफेंस खेमा ने कैसा प्रदर्शन किया है.
Next stop: @IndSuperLeague finals! ??#NowWeRise #ForcaGoa pic.twitter.com/SYZwMwzGMg
— FC Goa (@FCGoaOfficial) March 13, 2019
फेरान कॉरोमिनास के नाम भी ये आईएसएल सीजन रहा है. 16 गोल के साथ ये स्पेनिश स्ट्राइकर इस सीजन भी लीड कर रहा है. साथ ही असिस्ट भी कॉरोमिनास ने सात किये हैं. गौर हो, पिछले सीजन भी कॉरोमिनास ने सबसे ज्यादा 18 गोल दागे थे. इसके अलावा एडू बेडिया ने भी सात गोल मारे हैं और छह असिस्ट किये हैं.
Golden Boot holder ✅
Highest all-time #HeroISL Goalscorer ✅
2018-19 Finalist ✅Can Ferran Corominas continue his goal-scoring onslaught in the #HeroISLFinal?#LetsFootball #FanBannaPadega #NewChampion pic.twitter.com/uVQg1tsUyX
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 16, 2019
FCG vs BFC Team News
बेंगलुरू एफसी से इस मैच में डिफेंडर Albert Serran का खेलना संदिग्ध है.
एफसी गोवा के Brendan Fernandes पिछले मैच में चोटिल हो गये थे. अगर, वह फिट होते हैं तो जरूर खेलेंगे.
FCG vs BFC: Form Guide
Bengaluru FC: W-L-L-W-L
FC Goa: L-W-W-L-W
FCG vs BFC Head To Head :
Bengaluru FC: 3
FC Goa: 1
Draw: 0
FCG vs BFC Playing 11
Bengaluru FC (4-2-3-1):
Gurpreet Singh Sandhu, Rahul Bheke, Albert Serran, Juanan, Nishu Kumar, Alex Barrera, Harmanjot Khabra, Udanta Singh, Dimas Delgado, Sunil Chhetri, Miku
FC Goa (4-2-3-1):
Naveen Kumar, Seriton Fernandes, Mourtada Fall, Carlos Pena, Mandar Rao Desai, Ahmed Jahouh, Lenny Rodrigues, Jackichand Singh, Edu Bedia, Brandon Fernandes/Manvir Singh, Ferran Corominas