DDFC vs NEUFC DREAM 11 TEAM इंडियन सुपर लीग MATCH PREVIEW, TEAM NEWS

Published on: Oct 29, 2018 3:36 pm IST|Updated on: Oct 29, 2018 3:54 pm IST

DDFC vs NEUFC DREAM 11 TEAM| दिल्ली डायनामोज VS नॉर्थईस्ट यूनाइटेड

 

Where and When

Venue : JawaharLal Nehru Stadium

Date : 30 Oct, 2018

Time: 7:30 Pm

 

 

ISL Season 5 में अगला मैच DDFC vs NEUFC के बीच मैच खेला जाएगा। 30 अगस्त को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस मैच का आयोजन होगा। वैसे, दिल्ली के लिए ये मैच काफी ख़ास और अहम होने वाला है. दरअसल, होमग्राउंड के बाहर दिल्ली डायनामोज ने अपना पिछला मैच खेला था. जहाँ, टीम को मुंबई सिटी एफसी के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. टीम ने इस सीजन पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम को दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. और तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं. लिहाजा, अंक तालिका में दिल्ली डायनामोज आठवें स्थान काबिज है.

 

उधर, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. जॉन अब्राहम की मालिकाना हक वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड टीम ने चार मैच खेले हैं. दो में टीम को जीत मिली है जबकि दो मैच ड्रा खेले हैं. अच्छी बात ये है कि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को अब तक हार नहीं मिली है. स्टार के स्टार फुटबॉलर Ogbeche और Gallego दिल्ली डायनामोज के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

 

दरअसल, Ogbeche पहले ही इस सीजन पांच गोल दाग चुके हैं. जबकि Gallego मिडफिल्ड में उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. हालांकि, टीम के Mislav Komorksi परेशानी का सबब बन सकते हैं. जिन्हें जमशेदपुर एफसी के खिलाफ सस्पेंड कर दिया गया. है. TP Rehensh की जगह पवन कुमार गोलकीपर की भूमिका निभाएंगे।

 

PK-A VS NZ-A DREAM 11 TEAM 1ST अनऑफिशियल टेस्ट, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

 

DDFC vs NEUFC TEAM NEWS :

 

Mislav Komorski को पिछले मैच में रेड कार्ड मिला था. इसलिए, इस मैच में वह नहीं खेल पाएंगे।

Marcos Tebar इस मैच में भी नहीं उतर सकेंगे। दरअसल, इंजरी से अब तक Tebar उबरे नहीं हैं.

DDFC vs NEUFC HEAD TO HEAD :

 

दिल्ली डायनामोज और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच आठ मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें तीन मैचों में दिल्ली डायनामोज को जीत मिली है. जबकि दो मैचों में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने बाजी मारी है. बाकी के तीन मुकाबले ड्रा साबित हुए हैं.

DDFC vs NEUFC Playing 11 :

 

Delhi Dynamos :

Dorronsoro (GK), Kotal, Crespi, Gharami, Das, Zuiverloon, Singh, Kumar, Mihelic, Chhangte, Kaluderovic

 

North East United FC 

Pavan Kumar (GK), R Singh, Grgic, Gurwinder Singh, Lathlamuana, Leudo, Borges, Tlang, Gallego, Okrah/Kadam, Ogbeche

 

DDFC vs NEUFC DREAM 11 FANTASY TIPS :

 

गोलकीपर : F Dorronsso से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता.

डिफेंडर :  N Das, Rana Gharami ने इस सीजन डिफेंस में अच्छा खेल दिखाया है. लिहाजा, टीम में उनकी जगह बनती है. वहीं, M Grgic,  R Singh नॉर्थईस्ट टीम के बेहतरीन डिफेंडरों में से हैं.

फॉरवर्ड : Ogbeche ने इस सीजन पांच गोल दागे हैं. वहीं, दिल्ली की तरफ से Kaluderovic बढ़िया फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं.

मिडफील्ड : R Mihelic, R Borges, F Gallego, N Kadam के हालिया प्रदर्शन के आधार पर हमने इन्हें टीम में जगह दी है.

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article