DDFC vs KBFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Jan 30, 2019 12:36 pm IST|Updated on: Jan 31, 2019 1:47 pm IST

DDFC vs KBFC Dream 11 Team | दिल्ली डायनामोज बनाम केरला ब्लास्टर्स

DDFC vs KBFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Indian Super League 2018-19

Venue : Jawaharlal Nehru Stadium, New Delhi, 

Date & Time : 31 Jan 2019, 7:30 PM IST

 

DDFC vs KBFC Match Preview:

इंडियन सुपर लीग में कल दिल्ली डायनामोज का मुकाबला केरला ब्लास्टर्स के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा. लंबे ब्रेक के बाद दिल्ली की टीम एक बार फिर केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

 

जीत के इरादे से मैदान में उतरेगा डायनामोज

बता दें, इस समय दिल्ली डायनामोज अंक तालिका में नौवें स्थान पर काबिज है. टीम ने 12 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है. जबकि सात मैच टीम ने हारे है. बाकी के चार मैच ड्रा रहे हैं. वहीं, पिछले मैच के प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली का सामना चेन्नईन एफसी से हुआ था.

इस मैच में दिल्ली ने आइएसएल सीजन पांच में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. तब दिल्ली ने दो बार की आइएसएल चैंपियन चेन्नई टीम को 3-1 से धोया था. अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली डायनामोज जीत दर्ज करने में सफल रहता है या नहीं?

वैसे, केरला ब्लास्टर्स और दिल्ली डायनामोज के बीच ये इस सीजन का दूसरा मौका होगा, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. पिछली बार जब केरल और दिल्ली की टीमें आमने-सामने हुई थी. तो बाजी 1-1 से बराबरी पर रूका था.

 

केरला ब्लास्टर्स का रहा है फ्लॉप प्रदर्शन

दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स की मौजूदा हालात भी ठीक नहीं है. अंक तालिका में टीम दिल्ली से सिर्फ एक पायदान उपर है. 13 मुकाबलों में संदेश झिंगन की अगुवाई वाली केरला टीम ने सिर्फ एक जीत दर्ज की है. पांच मुकाबलों में हार तो सात मैच ड्रा रहे हैं.

हारते-हारते बची केरला टीम

पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स का सामना एटीके से हुआ था. ये मैच 1-1 से बराबरी पर रूका था. इस मैच में टीम की तरफ से एक भी गोल नहीं आया. गनीमत ये रही कि गर्सन विएरा ने 88वें मिनट में अपने ही गोलपोस्ट में गोल दे मारा. वरना, केरला ब्लास्टर्स ये मैच हारने ही वाला था.

 

DDFC vs KBFCTeam News:

Pritam Kotal ने दिल्ली डायनामोज का साथ छोड़ एटीके का दामन थाम लिया है.

Moirangthem Jayananda Singh और Andrija Kaludjerovic को दिल्ली ने रिलीज किया है.

मैक्सिको के मिडफील्डर Ulises Davila को दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है.

Kerala Blasters में कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है. Z Mundampara को सस्पेंडेड हैं.

 

DDFC vs KBFC head to head :

केरला ब्लास्टर्स और दिल्ली डायनामोज के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान केरला टीम ने पांच तो दिल्ली ने दो मैच जीते हैं. बाकी के चार मुकाबले ड्रा निकले हैं.

 

DDFC vs KBFC Probable XI: 

Delhi Dynamos FC

Albino Gomes (GK), Narayan Das, Gianni Zuiverloon, Marti Crespi, Mohammad Dhot, Nandhakumar Sekar, Ulises Davila, Marcos Tebar (C), Lallianzuala Chhangte, Rene Mihelic, Daniel Lalhlimpuia

 

Kerala Blasters FC

Dheeraj Singh (GK), Cyril Kali, Sandesh Jhingan (C), Nemanja Lakic-Pesic, Lalruatthara, Sahal Abdul Samad, Nikola Krcmarevic, Prasanth K, Seiminlen Doungel, Slavisa Stojanovic, Matej Poplatnik

 

DDFC vs KBFC Dream 11 Fantasy Tips:

 

चौथे मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया ने बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article