CFC vs KBFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Nov 28, 2018 4:43 pm IST|Updated on: Nov 29, 2018 12:56 pm IST

CFC vs KBFC Dream 11 Team | चेन्नईन एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स

 

Indian Super League 2018-19

CFC vs KBFC Match Details

Venue: Jawahar Lal Nehru Stadium, Chennai

Time Table: 30 Nov 2018, 7:30 PM

 

CFC vs KBFC MATCH PREVIEW

इंडियन सुपर लीग में गुरूवार को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नईन एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई टीम अपने होमग्राउंड में खेलेगी. ऐसे में टीम अपने घर में पहली जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी. बता दें, पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी ने चेन्नई को 3-1 से धो डाला था.

 

टीम की तरफ से सिर्फ R Augusto ही एक गोल मार सके थे. हालाँकि, इससे पहले चेन्नईन एफसी को पुणे सिटी के खिलाफ 4-2 से शानदार जीत मिली थी. और ये इस सीजन चेन्नई की पहली जीत भी थी. टीम की तरफ से युवा मिडफील्डर Thoi Singh ने बेहतरीन काम किया है. थोई के नाम इस सीजन तीन गोल दर्ज है.

केरला ब्लास्टर्स ने की गलतियां

उधर, केरला ब्लास्टर्स की भी हालत कुछ ठीक नहीं है. टीम को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है. केरला ब्लास्टर्स ने भी आठ मैच खेले हैं. और टीम के पास सात अंक है. पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स की टीम ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ एक रोमांचक मैच खेला था.

 

इस मैच में M Poplatnik ही एक गोल दाग सके. केरला ब्लास्टर्स ने अंतिम समय में कई गलतियाँ की. इस वजह से एक्स्ट्रा टाइम में टीम ने दो गोल खा लिए. ऐसे में जॉन ग्रेगरी इस मैच में हर हाल में गलतियाँ सुधारने का चाहेंगे. टीम की तरफ से S Stojanovic ने सबसे अधिक तीन गोल दागे हैं. जबकि S Doungel ने तीन असिस्ट किया है.

 

CFC vs KBFC TEAM NEWS

Dhanpal Ganesh इस मैच से बाहर रहेंगे. वह अब भी चोटिल हैं.

Carlos Salom इस मैच में शुरूआत कर सकते हैं.

CFC vs KBFC HEAD TO HEAD

चेन्नईन एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच अब तक दस मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान चेन्नई को चार मैचों में जीत मिली है. जबकि दो मुकाबलों में केरला ब्लास्टर्स को जीत मिली है. चार मैच ड्रा रहे हैं.

 

CFC vs KBFC POSSIBLE LINE-UPS

Chennaiyin FC :

Karanjit Singh (GK), Mailson Alves, Inigo Calderon, Eli Sabia, Anirudh Thapa, Jerry Lalrinzuala, Thoi Singh, Raphael Augusto,  Francis Fernandes, Andrea Orlandi, Jeje Lalpekhlua

 

Kerala Blasters FC:

Naveen Kumar (GK),  Nemanja Lakic-Pesic, Cyril Kali, Sandesh Jhingan, Lalruatthara, Sahal Abdul Samad, Nikola Krcmarevic, Prasanth Karuthadathkuni, CK Vineeth, Slavisa Stojanovic, Matej Poplatnik

CFC vs KBFC DREAM 11 FANTASY TIPS

Kerala Blasters:

केरला ब्लास्टर्स की तरफ से मिडफील्ड में S Doungel का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है. Doungel के नाम तीन असिस्ट दर्ज है.
S Stojanvoc ने तीन गोल मारे हैं तो M Poplatnik के नाम दो गोल दर्ज है.

CK Vineeth ने भी केरला के लिए दो गोल मारे हैं.

 

Chennaiyin FC : 

चेन्नईन एफसी की तरफ से युवा Thoi Singh ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं. जो आपके भरोसे पर खरे उतर सकते हैं. इस प्रतिभावन मिडफील्डर ने तीन गोल किये हैं.

गोलकीपर के तौर पर हमने Karanjit Singh को इसलिए रखा है. क्योंकि इस गोलकीपर ने आठ मैचों में 16 सेव किये हैं.

AUS VS IND : कोहली से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, स्मिथ-वॉर्नर लौटे

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article