CFC vs FCPC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Predictiom, Team News
Published on: Feb 1, 2019 3:37 pm IST|Updated on: Feb 2, 2019 3:23 pm IST
CFC vs FCPC Dream 11 Team | चेन्नईन एफसी बनाम एफसी पुणे सिटी
CFC vs FCPC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Venue : Jawaharlal Nehru Stadium, Chennai
Date & Time : 2nd Feb 2019, 7:30 PM IST
CFC vs FCPC Match Preview
एक लंबे ब्रेक के बाद इंडियन सुपर लीग में कल पुणे सिटी एफसी का सामना चेन्नईन एफसी से होगा. दो बार कि आईएसएल चैंपियन चेन्नईन एफसी का बुरा प्रदर्शन इस साल सबसे खराब रहा है. टीम के लिए टाइटल डिफेंड तो दूर, एक जीत भी हासिल नहीं कर पा रही है.
The action shifts to Chennai as the holders @ChennaiyinFC welcome @FCPuneCity in tonight's big #HeroISL clash!#CHEPUN is where it's at!#LetsFootball #FanBannaPadega pic.twitter.com/KODEukTwCj
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 2, 2019
पिछले मुकाबले में चेन्नई टीम का सामना नार्थईस्ट यूनाइटेड से हुआ था. जहाँ ओगबेचे के अंतिम मिनटों में गोल कि बदौलत नॉर्थईस्ट को जीत मिली. इस समय अंक तालिका में चेन्नईन एफसी सबसे निचले पायदान पर है. 13 मुकाबलों में टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. 2 मुकाबले ड्रा रहे हैं.
बाकी के दस मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, पुणे सिटी एफसी 12 मुकाबलों में तीन जीत और सात हार के साथ सातवें स्थान पर काबिज है. पुणे कि टीम लंबे समय के बाद मैदान पर लौटेगी.
.@ChennaiyinFC will look to bounce back to winning ways when @FCPuneCity come calling in the #HeroISL!
More in our #CHEPUN preview!#LetsFootball #FanBannaPadega https://t.co/hw66NmuD0F
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 2, 2019
नये तेवर के साथ मैदान में उतरेगा पुणे
मिगुएल को हटाने के बाद टीम ने फिल ब्राउन को नये मैनेजर के रूप में नियुक्त किया है. ये ब्राउन का पुणे सिटी के साथ पहला मैच भी होगा. ऐसे में टीम जीत के साथ एक नये सिरे से शुरूआत करना चाहेगी.
? Matchday ?
The Stallions will look to pick up from where they left off as they take on @ChennaiyinFC tonight in the Hero @IndSuperLeague ☝️ #OneTeamOneDream #CHEPUN #HeroISL pic.twitter.com/qCxP99IZ6l
— FC Pune City (@FCPuneCity) February 2, 2019
गौरतलब है कि पुणे सिटी का प्रदर्शन इस सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हालाँकि, पिछले दो मुकाबलों से टीम जीत रही है. केरला ब्लास्टर्स को पुणे ने 1-0 तो गोवा को 2-0 से धोया था.
मार्सलिन्हो और इयान ह्युम के रहते टीम को मजबूती मिलेगी. वहीं, साहिल पंवर भी सस्पेंड होने के बाद लौट आये हैं. लेकिन, वह इस मैच की स्टार्टिंग लाइनअप में होंगे या नहीं? इस पर संशय है.
CFC vs FCPC Head To Head
कागजी आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नईन एफसी का पलड़ा पूरी तरह से अब तक भारी रहा है. कुल 9 मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले गये हैं. इस दौरान सात मैचों में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नईन एफसी को जीत मिली है. दो मुकाबले ड्रा रहे हैं. पुणे सिटी का खाता खुलना अभी बाकी है.
CFC vs FCPC Team News
Mailson Alves तीन मैचों के लिए सस्पेंडेड है. इसलिए, आप इन्हें फैंटसी टीम में न लें.
CFC vs FCPC Playing 11
Chennaiyin FC:
Karanjit Singh (GK), Tondonba Singh, Eli Sabia, Zohmingliana Ralte, Laldinliana Renthlei, Germanpreet Singh, Raphael Augusto (C), Halicharan Narzary, Andrea Orlandi, Gregory Nelson, CK Vineeth.
FC Pune City:
Kamaljit Singh (GK), Ashutosh Mehta, Gurtej Singh, Martin Diaz, Sarthak Golui, Adil Khan, Jonathan Vila, Ashique Kuruniyan, Iain Hume, Marcelo Pereira, Robin Singh
CFC vs FCPC Dream 11 Fantasy Tips