CFC vs BFC Dream 11 Team आईएसएल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 8, 2019 6:11 pm IST|Updated on: Feb 8, 2019 6:11 pm IST

CFC vs BFC Dream11

CFC vs BFC Dream 11 Team | चेन्नईन एफसी बनाम बेंगलुरू एफसी

CFC vs BFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Indian Super League 2018-19

Venue : Jawaharlal Nehru Stadium, Chennai

Date & Time : 9 February 2019, 7:30 PM IST

 

CFC vs BFC Match Preview

इंडियन सुपर लीग में कल टूर्नामेंट की दो बेस्ट टीमें मैच खेलने उतरेगी. चेन्नईन एफसी का मुकाबला टॉप पर काबिज बेंगलुरू एफसी से होने वाला है. हालांकि, चेन्नईन एफसी का प्रदर्शन इस सीजन काफी बुरा रहा है.

डिफेंडिंग चैंपियन इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. और टीम अंतिम चार की रेस से बाहर भी हो चुकी है.14 मुकाबलों में चेन्नईन एफसी को सिर्फ एक जीत मिली है और टीम के पांच अंक है. 11 मैचों में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है.

 

चेन्नई को रौंदने उतरेगी छेत्री सेना

दूसरी ओर, सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलुरू टीम ने 14 मुकाबलों में 9 जीत और एक हार के साथ टॉप पर काबिज है. बेंगलुरू के कुल 31 अंक है.

पिछले मैच में टीम केरला ब्लास्टर्स से भिड़ी थी. जहाँ मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रूका था. इस मैच में सुनील छेत्री और उदांता सिंह ने टीम के लिए गोल दागे थे. तो, केरला की ओर से पेकुसन और स्तोजानोविच ने गोल मारे थे.

बहरहाल, बेंगलुरू के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी मीकू चोट से उबर गये हैं. और वह चेन्नईन एफसी के खिलाफ स्टार्टिंग लाइनअप में उतर सकते हैं. पिछले मैच में मीकु बतौर सब्स्टीट्यूट मैदान में उतरे थे.

 

CFC vs BFC Team News

Dhanpal Ganesh और Mailson की गैरमौजूदगी में चेन्नई एफसी खेलने उतरेगी.

Miku इस मैच में स्टार्ट कर सकते हैं. 

 

CFC vs BFC Head To Head

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नईन एफसी और बेंगलुरू एफसी के बीच चार मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं.

पिछली बार जब बेंगलुरू और चेन्नई की टीमें आमने-सामने हुई थी. तो बेंगलुरू ने पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया था. उस मैच में मीकु ने गोल दागकर टीम को 1-0 से जीत दिलाई थी.

 

CFC vs BFC Playing 11

Chennaiyin FC : 

Karanjit Singh, Eli Sabia, L  Renthlei, Z Ralte, Tondonba Singh, C Herd, Anirudh Thapa, Gregory Nelson, Raphel Augusto, Jeje Lalpekhlua, CK Vineeth

 

Bengaluru FC: 

Gurpreet Singh Sandhu, Nishu Kumar, Albert Serran, Juanan, Rahul Bheke, Harmanjot Khabra, Erik Paartalu, Dimas Delgado, Udanta Singh, Sunil Chhetri, Miku

 

CFC vs BFC Dream 11 Fantasy Tips

Stay Tuned

IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के लिए क्या बोले रोहित शर्मा, खोला जीत का राज

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article