ATK vs MCFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Nov 23, 2018 5:08 pm IST|Updated on: Nov 23, 2018 5:08 pm IST
ATK vs MCFC Dream 11 Team| एटलेटिको डी कोलकाता बनाम मुंबई सिटी एफसी
ATK vs MCFC | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Match Details
Venue: Mumbai Football Arena
Time: 7:30 IST
Date: 24 Nov 2018
ATK vs MCFC Match Preview
कल मुंबई फुटबॉल एरीना में एटीके और मुंबई सिटी एफसी की टीमें आपस में टकराएगी. दो बार की आईएसएल चैंपियन टीम एटीके इस समय अंक तालिका में छठें स्थान पर काबिज है. शुरूआती झटकों के बाद कोलकाता अब विनिंग ट्रैक पर है. बेंगलुरू एफसी से हारने के बाद एटीके ने अपना पिछला मैच पुणे सिटी के खिलाफ जीता था.
.@MumbaiCityFC up next ??#AamarBukeyATK #BanglaBrigadejay pic.twitter.com/ZusNZ7dEVX
— ATK Mohun Bagan FC (@atkmohunbaganfc) November 22, 2018
ट्रैक पर लौट चुकी है एटीके
इस मैच में गर्सन विएरा ने अंतिम समय में गोल दागकर टीम को जीत दिलाई थी. बता दें, एटीके ने अब तक सात मैच खेला है. इस दौरान टीम को तीन मैचों में जीत मिली है. एक मैच ड्रा रहा है और तीन मैचों में टीम को हार मिली है. प्रदर्शन तो मिला-जुला है. लेकिन, टीम को उपर आने के लिए हर हाल में मैच जीतने होंगे. वैसे भी अब मात्र पांच मुकाबले शेष रह गये हैं.
मुंबई की जीत में स्वाद खट्टा!
दूसरी ओर, मुंबई सिटी एफसी इस सीजन फॉर्म में है. अंक तालिका में चार जीत के साथ मुंबई की टीम बेंगलुरू एफसी के बाद तीसरे नंबर पर है. हालाँकि, मुंबई के खिलाड़ियों ने गोल ज्यादा मारे नहीं है. और जीत का अंतर भी ज्यादा नहीं रहा है. बता दें, मुंबई ने सात गोल मारे हैं तो आठ गोल खाए भी हैं. जोकि बाद में टीम के लिए समस्या खड़ी हो सकती है. इससे साफ़ जाहिर ये भी होता है कि स्ट्राइकर निरंतर पदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. और खिलाड़ी में एकजुटता दिख नहीं रही है.
? | Jorge Costa and his boys have their ? set on the battle against @ATKFC. ?#MUMKOL pic.twitter.com/Gm7liI4nZk
— Mumbai City FC (@MumbaiCityFC) November 22, 2018
ATK vs MCFC Team News
Kalu Uche और E Alfaro चोट के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे.
ATK vs MCFC Head To Head
आईएसएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमें कुल 10 बार भिड़ चुकी है. इस दौरान एटीके और मुंबई सिटी एफसी को चार-चार मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि दो मुकाबले ड्रा साबित हुए हैं.
ATK vs MCFC Possible Line-Ups
ATK
गोलकीपर : Arindam Bhattacharya
डिफेंस : John Johnson, Ricky Lallawmawma, Andre Bikey, Aibor Khongjee
मिडफील्डर : Pranoy halder, Everton Santos, Gerson Vierra, Komal Thatal
फॉरवर्ड : Balwant Singh , Manu Lanzarote
Mumbai City FC
गोलकीपर : A Singh
डिफेंस : S Bose, J Lourenco, L Goian, S Chakraborty
मिडफील्डर : R Bastos, P Machado, M. Singh, A Issoko, Sehnaj Singh
फॉरवर्ड : M Sougou
ATK vs MCFC Dream 11 Fantasy Tips
Stay Tuned