ATK vs MCFC Dream 11 Hindi Prediction आईएसएल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 21, 2019 3:09 pm IST|Updated on: Feb 22, 2019 5:57 pm IST
ATK vs MCFC Dream 11 Hindi Prediction | एटीके बनाम मुंबई सिटी एफसी
ATK vs MCFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Venue : Salt Lake Stadium, Kolkata
Date & Time : 22 Feb 2019, 7:30 PM IST
ATK vs MCFC Match Preview
इंडियन सुपर लीग में आज एटीके का सामना मुंबई सिटी एफसी से होने वाला है. ये मैच एटीके अपने होमग्राउंड में खेलेगी. बता दें, इस सीजन का ये दूसरा मौका है, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ रही है. पिछली बार जब मुंबई का सामना एटीके से हुआ था. तो मुकाबला गोलरहित रहा था.
लेकिन, हालिया फॉर्म देखकर ऐसा तो नहीं लगता कि इस बार मैच ड्रा साबित होगा. बहरहाल, मुंबई सिटी एफसी के लिए ये मैच काफी ज्यादा अहम है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को एक जीत की अदद जरूरत है. 16 मैचों में मुंबई सिटी एफसी के कुल 27 अंक है.
.@MumbaiCityFC travel to face @ATKFC tonight with both teams' qualification hopes on the line!
More in our #KOLMUM preview ?#HeroISL #LetsFootball #FanBannaPadega https://t.co/ZuMWIUDxKF
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 22, 2019
आइलैंडर्स की टीम पिछले तीन मैचों से बुरा प्रदर्शन कर रही है. मुंबई टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं, R Bastos के सस्पेंशन ने टीम की परेशानी और भी बढ़ा दी है. लिहाजा, इस अहम मैच में P Machado,M Sougou, A Issoko से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दूसरी ओर, दो बार की आईएसएल चैंपियन एटीके टीम का प्रदर्शन पूरे सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम को पिछले चार मुकाबलों में सिर्फ एक जीत मिली है. जबकि दो मैच ड्रा निकले हैं.
.@ATKFC welcome @MumbaiCityFC to the Vivekananda Yuba Bharati Krirangan in a must-win clash if they want to reach the #HeroISL semi-finals!
A lot is riding on tonight's #KOLMUM!#LetsFootball #FanBannaPadega pic.twitter.com/DhbrikpXYi
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 22, 2019
पिछले मुकाबले में एटीके को एफसी गोवा ने 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. एडू गार्सिया की मौजूदगी ने टीम की उम्मीदें बढ़ा दी है. G Vieira और A Bikey पर नैया पार कराने की जिम्मेदारी है. जबकि M Lanzorate और K Uche अटैकिंग खेमे को संभालेंगे.
ATK vs MCFC Team News
सस्पेंशन के चलते J Johnson ये मैच नहीं खेल पाएंगे.
R Bastos भी सस्पेंडेड हैं. इसलिए, इन्हें आप अपनी फैंटसी टीम में न लें.
ATK vs MCFC Form Guide
ATK: L-D-W-D-L
Mumbai City: L-L-L-W-W
ATK vs MCFC Head to head
आईएसएल में अब तक एटीके और मुंबई सिटी एफसी के बीच 11 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान कोलकाता और मुंबई को चार-चार मैचों में जीत मिली है. वहीं, तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं. एटीके और मुंबई सिटी के बीच पिछला मुकाबला गोलरहित रहा था.
ATK vs MCFC Playing 11
ATK:
Arindam Bhattacharja (GK), Pritam Kotal, Andre Bikey, Arnab Mondal, Gerson Vieira, Ricky Lallawmawma, Edu Garcia, Hitesh Sharma, Jayesh Rane, Manuel Lanzarote, Kalu Uche.
MUMBAI CITY FC:
Amrinder Singh (GK), Sauvik Chakrabarti, Lucian Goian, Anwar Ali, Arnold Issoko, Subhashish Bose, Milan Singh, Raynier Fernandes, Matias Mirabaje, Paulo Machado, Modou Sougou.
ATK vs MCFC Dream 11 Fantasy Tips