ATK vs JFC Dream 11 Team आईएसएल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 2, 2019 5:04 pm IST|Updated on: Feb 3, 2019 4:43 pm IST
ATK vs JFC Dream 11 Team | एटीके बनाम जमशेदपुर एफसी, आईएसएल 2019
ATK vs JFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Venue : Salt Lake Stadium, Kolkata
Date & Time : February 03, 07:30 PM, IST
ATK vs JFC Match Preview
इंडियन सुपर लीग में कल एटीके और जमशेदपुर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच एटीके अपने होमग्राउंड साल्टलेक स्टेडियम में खेलेगा. बता दें, एटीके और जमशेदपुर दोनों टीमों के लिए आगामी मैच काफी अहम है.
दो बार की आईएसएल चैंपियन इस समय अंक तालिका में छठें नंबर पर काबिज है. वहीं, जमशेदपुर एफसी एटीके से एक पायदान उपर पांचवें नंबर पर काबिज है. पिछले मुकाबले में एटीके की टीम केरला ब्लास्टर्स से भिड़ी थी. जहाँ ये मैच 1-1 से बराबरी पर रूका.
इस मैच में एटीके की डिफेंस काफी मजबूत दिखी. केरला टीम ने एटीके पर काफी अटैक किया. लेकिन, प्रीतम कोटाल, बाईकी, जॉनसन जैसे डिफेंडरों ने ब्लास्टर्स के हर अटैक का मुंहतोड़ जवाब दिया.
गार्सिया की मेहनत बेकार गई
एटीके की तरफ से इस मैच में एडू गार्सिया ने 85वें मिनट में गोल मारा. और ऐसा लगा था कि टीम अब मैच जीत ही जाएगी. लेकिन, शायद टीम की किस्मत में जीत नहीं लिखी थी.
The referee blows the final whistle and it’s a draw away from home for the lads.
KER 1-1 ATK#AamarBukeyATK #BanglaBrigade #KERKOL pic.twitter.com/R10PlwDt5Z
— ATK Mohun Bagan FC (@atkmohunbaganfc) January 25, 2019
87वें मिनट में पोप्लात्निक का एक हेडर विएरा के शरीर को छूकर गोलपोस्ट में जा गिरा. जिसकी वजह से ये मैच बराबरी पर खत्म हुआ. खैर, जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले इस मैच में एटीके की टीम जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.
गोवा के साथ खेला ड्रा
दूसरी ओर, जमशेदपुर एफसी ने अपना पिछला मैच एफसी गोवा से खेला था. और ये मुकाबला गोलरहित रहा. कोई भी टीम एक भी गोल नहीं दाग सकी.
FT: @FCGoaOfficial 0 – 0 #JamshedpurFC
A defensive masterclass in the second-half earns us a hard-earned point on the road. #JamKeKhelo #GOAJAM pic.twitter.com/Z06LWGk6OW
— Jamshedpur FC (@JamshedpurFC) January 28, 2019
लेकिन, मुकाबला टक्कर का रहा. गोवा ने जहाँ इस मैच में अटैकिंग रणनीति अपनाई थी. वहीं, जेएफसी की डिफेंस ने हर अटैक का जवाब दिया.
ATK vs JFC Team News
Manuel Lanzarotte इस मैच में खेल सकते हैं. उनका सस्पेंशन खत्म हो गया है.
Emiliano Alfaro ये मैच मिस करेंगे.
Tim Cahill भी इस मैच के हिस्सा नहीं होंगे.
#JamshedpurFC would like to state that @Tim_Cahill will be flying to Manchester tomorrow to see a specialist, for an injury which he picked up during the game against Goa. (1/2) pic.twitter.com/Nh73PKmu5t
— Jamshedpur FC (@JamshedpurFC) January 31, 2019
ATK vs JFC head to head
एटीके और जमशेदपुर एफसी के बीच तीन मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान जमशेदपुर एफसी ने एक जीत हासिल की है. जबकि दो मैच ड्रा साबित हुआ है.
ATK vs JFC Playing 11
ATK:
Arindam Bhattacharja (GK), John Johnson, Ricky Lallawmawma, Pritam Kotal, Andre Bikey, Manuel Lanzarote (C), Pronay Halder, Hitesh Sharma, Balwant Singh, Edu Garcia, Kalu Uche
Jamshedput FC:
Subrata Paul (GK), Pratik Chowdhary, Tiri (C), Robin Gurung, Dhanachandra Singh, Mario Arques, Pablo Morgado, Sergio Cidoncha, Memo, Jerry Mawhmingthanga, Farukh Choudhary
ATK vs JFC dream 11 fantasy tips
क्विंटन डी कॉक कमर में चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज