ATK VS CFC DREAM11 TEAM इंडियन सुपर लीग, MATCH PREDICTION, TEAM NEWS

Published on: Oct 25, 2018 3:27 pm IST|Updated on: Oct 25, 2018 3:39 pm IST

ATK vs CFC Dream11

ATK VS CFC DREAM11 TEAM| इंडियन सुपर लीग सीजन 5

WHEN AND WHERE:

Venue: साल्टलेक स्टेडियम

Date:  26 अक्टूबर 2018

Time : 07:30 PM IST

इंडियन सूपर लीग में 26 अक्टूबर यानी शुक्रवार के दिन एटीके और चेन्नई एफसी की टीमें आपस में भिड़ेंगी. दो बार की आइसएल चैंपियन चेन्नई एफसी के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. चूँकि, टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं. जिसमें टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है. और पिछ्ला मैच दिल्ली डायनामोज के साथ ड्रा पर रुका. चेन्नई एफसी पूरी तरह से इस समय दबाव में हैं. और इससे उबरने के लिए एक जीत काफी होगी.

 

अंक तालिका में एक अंक के साथ चेन्नई एफसी सातवें पोजीशन पर है. पिछले मैच में हालांकि, टीम की डिफेंस खेमा ने अच्छा प्रदर्शन किया था. कोच जॉन ग्रेगरी के गले पर भी तलवार लटकी हुई है. क्योंकि इससे पहले किसी भी सीजन में चेन्नई का इतना बुरा हाल नहीं हुआ था. जहाँ टीम एक जीत के लिए तरस रही हो.

 

उधर, दो बार की आइएसएल चैंपियन एटीके ने शुरूआती झटकों के बाद वापसी कर ली है. दिल्ली डायनामोज को 2-1 से पटकने के बाद जमशेदपुर एफसी के साथ ड्रा खेला. एटीके टीम के स्टार मिडफील्डर Manuel Lonzereto फॉर्म में लौट आए हैं. लेकिन, Pranoy Halder, Komal Thatal को जगने की जरूरत है. बलवंत सिंह और EL M Noussair ने अच्छा खेल दिखाया है. कुल मिलाकर, कोच स्टीव कोपल फिलहाल राहत की साँस ले रहे होंगे.

 

AUS VS PAK DREAM11 TEAM दूसरा T20, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

ATK VS CFC Head To Head :

 

आईएसएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम एटीके और चेन्नईएफसी के बीच अब तक कुल 10 मुकाबले हुए हैं. तीन बार चेन्नई ने मैच जीते हैं तो तीन बार एटीके ने. मतलब आंकड़ा बराबरी पर छूटा है. वहीं, चार मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि एटीके बढ़त बनाती है या फिर चेन्नई एफसी.

 

ATK VS CFC Team News :

 

  1. Arindam Bhattacharya बतौर गोलकीपर टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.
  2. Jeje Lalpekhlua और Gregory Nelson में से कोई एक स्टार्ट कर सकते हैं.

 

ATK vs CFC Possible Line-ups:

 

Chennaiyin FC –

Karanjit (GK), Fernandes, Calderon, Sabia, Lalrinzuala, Augusto, Thapa, Thoi, Orlandi, Nelson, Jeje/Salom

 

ATK –

Bhattacharya (GK), Khongjee, Johnson, Gerson, Ricky, Thatal, Everton, Halder, El Mimouni, Lanzarote, Singh

 

 

ATK  VS CFC DREAM 11 TEAM

 

गोलकीपर : A Bhattacharya की जगह K Singh को लिया जा सकता है. क्योंकि करनजीत सिंह चेन्नई एफसी के अहम हिस्सा रहे हैं.

डिफेंडर : E Sabia, J Lalrinzuala चेन्नई की तरफ से बेहतरीन विकल्प है. जबकि G Viera और Sena ralte पिछले दो मैचों में लय में दिखे हैं.

मिडफील्डर : Thoi Singh ने दो मैचों में दो गोल दागे हैं. R Augusto ने एक असिस्ट किया है. वहीं, M Lanzorete फॉर्म में आ चुके हैं और एक गोल भी मार चुके हैं.

फॉरवर्ड : J Lalpekhlua, Kalu Uche, Balwant Singh बतौर फॉरवर्ड खिलाड़ी अच्छे विकल्प हैं.

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article