CFC vs JFC Dream 11 इंडियन सुपर लीग सीजन 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 24, 2018 11:15 pm IST|Updated on: Nov 25, 2018 1:24 pm IST

CFC vs JFC Dream11

CFC vs JFC Dream 11 Team| चेन्नईन एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी

 

CFC vs JFC Match Prediction| Who Will Win Today’s Match

Indian Super League 2018-19

Match Details:

Venue: JRD Tata Sports Complex

Time: 7:30 PM

Date: 26 Nov 2018

 

CFC vs JFC Match Preview

रविवार यानी छुट्टी के दिन दो बार की इंडियन सुपर लीग चैंपियन चेन्नईन एफसी का मुकाबला जमशेदपुर एफसी से होगा। प्रतिष्ठा और प्रदर्शन के लिहाज से चेन्नई की टीम ने सभी को निराश किया है. लेकिन, अब ये सब चीजें शायद कहीं पीछे छूट गया है. सात मुकाबला इस टीम ने खेली है.

 

इस दौरान टीम को एक में जीत मिली है. बाकी के पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. कुल मिलाकर चेन्नई को और पांच मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में अगर टीम यहां से एक भी मैच हारती है. तो सेमीफाइनल की रेस से चेन्नईन एफसी टीम बाहर हो जाएगी.

 

दूसरी ओर, जमशेदपुर एफसी अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन, पिछले मुकाबले में पुणे के हाथों से टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल टीम अंक तालिका में 11 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है। टीम को यहां से आगे जाने के लिए वापिस अपने ट्रैक पर लौटने होंगे.

 

CFC vs JFC Team News

जमशेदपुर एफसी को बड़ा झटका लगा है. उसके स्टार प्लेयर सर्जियो सिडोंचा घुटने की चोट से अब पूरे सीजन के लिए बाहर रहेंगे।

उम्र छिपाने के जुर्म में गौरव मुखी को सस्पेंड किया गया है. इस मैच में अनुभवी खिलाड़ी टिम काहिल लौट सकते हैं.

 

CFC vs JFC Head to Head

दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो मुकाबले ही खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई को एक में जीत मिली है. और एक मैच ड्रा साबित हुआ है.

 

CFC vs JFC Possible Line-Ups

Jamshedpur FC:

Subrata Paul, Raju Gaikwad, Carlos Calvo, Pablo Morgado, Sumeet Passi, Tiri, Dhanachandra Singh, Mario Arques, Robin Gurung, Memo, Jerry Mawhmingthanga.

 

Chennaiyin FC:

Eli Sabia, Anirudh Thapa, Gregory Nelson, Mailson Alves, Karanjit Singh, Germanpreet Singh, Raphael Augusto, Francisco Fernandes, Jeje Lalpekhlua, Inigo Calderon, Jerry Lalrinzuala,

 

CFC vs JFC Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : को दोनों टीम में विकेटकीपर रखना चाहूंगा। इसके पीछे की बड़ी वजह सिर्फ अनुभव है. और बड़े मैचों में अनुभव ही काम आता है.

डिफेंस: E Sabia, R Gaikwad, Tiri की मौजूदगी से डिफेंस खेमा काफी मजबूत दिखती है.

मिडफील्डर : Memo, M Soosiraj ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. और इस मैच में भी उनसे काफी उम्मीदें है. जबकि R Augusto, A Thapa, G Nelson का भी अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है.

 

फॉरवर्ड : S Passi, JJ Lalpekhlua को आप बतौर स्ट्राइकर टीम में खिला सकते हैं.

 

 

 

NO CAN TELL DHONI WHEN TO RETIRE: AFRIDI

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article