क्रिकेट के मैदान पर हुई एक युवा क्रिकेटर की मौत
Published on: Jan 16, 2019 1:15 pm IST|Updated on: Jan 16, 2019 1:15 pm IST
क्रिकेट का मैदान वैसे तो खिलाड़ियों के लिए अपने हुनर को तराशने और उसे आजमाने का जरिया है। लेकिन कभी–कभी कुछ हादसे भी मैदान पर होते जिन्हें कभी कोई भूल नहीं सकता है। ऐसा ही एक हादसा कोलकाता के युवा क्रिकेटर अनिकेत शर्मा के साथ हुआ है। अनिकेत की क्रिकेट के मैदान पर ही मौत हो गई।
कोलकाता के युवा क्रिकेटर की मौत
आपको बता दें कि अनिकेत उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी थे। मंगलवार को क्रिकेट ग्राउंड में अचानक से वो गिर गए और उनका निधन हो गया। अनिकेत शर्मा को आरजी कर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था लेकिन पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया था। अस्पताल के मुताबिक उनका निधन शायद दिल की धड़कन रुक जाने की वजह से हुआ है।
अनिकेत कोलकाता के पाइकपाड़ा क्लब से खेलते थे। उनके कोच ने कहा कि ये युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी किया करता था। वो पिछले साल क्लब से जुड़ा था और काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर था।
कोच का कहना है कि वो अच्छा क्रिकेटर था। उसमें काफी ज्यादा टीम भावना थी और वो अच्छा फील्डर भी था। वहीं अनिकेत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत की असल वजह का पता चल सके।
4 साल पहले भी मैदान पर हुई थी एक खिलाड़ी की मौत
वहीं ऐसे ही कुछ 4 साल पहले कोलकाता में ही बंगाल के पूर्व अंडर-19 के कप्तान अंकित केसरी के साथ भी हुआ था। उनकी भी फील्ड पर ही मौत हो गई थी। अंकित की मौत फिल्डिंग के वक्त साथी खिलाड़ी से टकराने की वजह से हुई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की वजह से उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
फिल ह्यूज की 5 साल पहले मौत
वहीं इसके अलावा 5 साल पहले क्रिकेट के मैदान पर बाउंसर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत का किस्सा तो हर क्रिकेट प्रेमी को याद ही होगा। जब 25 नवंबर 2014 को ह्यूज साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे।
ह्यूज ने एक गेंद को हुक करने की कोशिश की थी जिसमें वो चूक गए थे और गेंद उन्हें लग गई थी। जिसके बाद वो उसी समय मैदान पर गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और चोट गंभीर होने की वजह से वो कोमा में चले गए थे और 27 नवंबर को उनका निधन हो गया था।