CWC 2019: सेमीफाइनल में ये टीमें होगी एक दूसरे के आमने सामने,इस टीम से होगी भारत की भिड़ंत
Published on: Jul 7, 2019 12:15 pm IST|Updated on: Jul 7, 2019 12:15 pm IST
विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। 6 जुलाई को हुए दो बेहद रोमांचक मैचों में जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर पॉइंटस टेबल में टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया, वही साउथ अफ्रीका की टीम ने गतविजेता ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपने विश्व कप अभियान का अंत किया। वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जहां भारत का आमना सामना न्यजीलैंड से होगा। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेंगी।
पॉइटंस टेबल में टॉप पर टीम इंडिया
भारत ने विश्व कप मे अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लीग के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया।
Which two teams do you think will make it to the #CWC19 final? #TeamIndia #CmonAussie #WeAreEngland #BackTheBlackcaps pic.twitter.com/MeyRwZggRi
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
इस जीत के साथ टीम ने 15 अंकों के साथ पॉइंटस टेबल की पहली पोजिशन पर कब्जा जमाया। भारत पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अब 9 जुलाई को मेनचेस्टर के मैदान पर न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।
साउथ अफ्रीका ने बिगाड़ा कंगारुओं का खेल
साउथ अफ्रीका के मैच से पहले पॉइंटस टेबल में टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने आखिरी लीग मैच में 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
A blistering 69-ball 85 from Carey and a century from Warner, proved not to be enough for Australia as they succumbed to a 10-run defeat to South Africa.#AUSvSA Report ?https://t.co/Uol06fcXrr
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 7, 2019
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 122 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इस हार के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई। ऑस्ट्रेलिया दूसरे सेमीफाइनल मैच में अब मेजबान इंग्लैंड टीम से भिड़ेंगी।
यह भी पढ़े – CWC 2019: मैदान पर दर्शकों के बीच बैठकर मैच का लुत्फ उठाते नजर आए श्रीलंका के ये दो दिग्गज बल्लेबाज
रोहित ने खेली पांचवीं शतकीय पारी
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार 94 गेंदों में 103 की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका को आसानी के साथ 7 विकेट से मात दी।
Rohit Sharma has 647 runs at #CWC19
The record for most runs at any World Cup is Sachin Tendulkar's 673 runs at #CWC03
Will the Hitman overtake the Master Blaster by the tournament's end?#CatchinSachin pic.twitter.com/wPj9ZEgMNy
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
हिटमैन ने इस विश्व कप में पांचवां शतक जड़ा,जबकि ये उनका लगातार तीसरा शतक था। रोहित इस विश्व कप के 8 मैचों में 92 की शानदार औसत से 647 रन बना चुके है।
देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश..
https://www.youtube.com/watch?v=_NpjxhAX8Tk