WI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खतरनाक आंद्रे रसेल की हुई विंडीज़ टीम में वापसी
Published on: Feb 25, 2019 9:29 pm IST|Updated on: Feb 25, 2019 9:29 pm IST
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ के आखिरी दो वनडे मैच के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है. सीरीज के चौथे और पांचवें वनडे के स्क्वाड में धमाकेदार आल राउंडर आंद्रे रसेल को टीम में जगह दी गई है.
30 वर्षीय रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल जुलाई में खेला था. टीम के लिए आखिरी बार वो पिछले साल टी20 मुकाबले में खेलते हुए नजर आए थे. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान वो वनडे क्रिकेट में 52 मैचों में 28.51 की औसत से 998 रन बना चुके हैं. वहीं, अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो वनडे में रसेल के नाम 65 विकेट हैं.
जनवरी के महीने में रसेल ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को ये जानकारी दी थी कि वो घुटने की चोट के कारण वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मगर वो मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. इससे पहले उन्हें बांग्लादेश सुपर लीग में भी खेलते देखा गया था.
विंडीज़ का ईक्का बन सकते है रसेल
इस तरह रसेल के चयन को देखा जाये तो विश्वकप 2019 के लिहाज़ से वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने बिल्कुल सटीक फैसला लिया है. रसेल एक तेज़ गेंदबाज ऑल राउंडर होने के साथ-साथ निचले क्रम में तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते है. ऐसे में वेस्टइंडीज़ की अगर ये चल कामयाब होती है तो विश्वकप में रसेल विंडीज़ के लिए ईक्का साबित हो सकते है.
रोच को नहीं मिली जगह
वही टीम के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ केमार रोच को आखिरी दो मैचों में जगह नहीं दी गई है. वो पहले तीन मैचों के स्क्वाड का हिस्सा हैं.पांच मैचों की वनडे सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है. सोमवार शाम से दोनों टीमों के बीच सीरीज के तीसरा मुकाबला खेला जाना है. फिलहाल मैच बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाया है.
अंतिम दो वनडे के लिए वेस्टइंडीज की टीम: जेसन होल्डर, फेबियन एलेन, देवेंद्र बिशू, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, जॉन कैंपबेल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, एशले नर्स, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस।