WEL vs CTB DREAM11 TEAM, द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

Published on: Oct 23, 2018 1:59 am IST|Updated on: Oct 26, 2018 12:03 pm IST

WEL Vs CTB Dream11 Team| वेलिंगटन vs केंटरबरी

The Ford Trophy, 2018-19

When and where:

Series- The Ford Trophy, 2017-18

Venue: Basin Reserve, Wellington

Date:  24 अक्टूबर 2018
Time : 03:30 AM IST

The Ford Trophy टूर्नामेंट के दूसरे मैच में वेलिंगटन और केंटरबरी की टीमें आमने-सामने होंगी. वेलिंगटन की टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही टीम का हालिया प्रदर्शन के मुताबिक़, वेलिंगटन इस मैच को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देगी. आपको बता दें, हाल ही में न्यूजीलैंड में प्लंकेट शील्ड ट्रॉफी खेला गया था. इस टूर्नामेंट में वेलिंगटन ने बेजोड़ प्रदर्शन किया. हालांकि, खिताब जीतने से जरूर चूक गये. लेकिन, टीम अंक तालिका में दो मैचों में एक जीत और एक ड्रा के साथ दूसरे स्थान पर रही.

 

शानदार फॉर्म में है WELLINGTON

 

टीम के स्टार बल्लेबाज DP Conway गजब फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में प्लंकेट शील्ड के आखिरी मैच में दोहरा शतक जड़ा था. Conway ने 389 गेंदो का सामना करते हुए 26 चौके और दो छक्कों की मदद से ये कारनामा किया. नतीजतन, टीम को पारी और 101 रनों की बड़ी जीत मिली. इसके अलावा MJ Nofal भी अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं. Nofal ने भी ओटागो के खिलाफ 110 रनों की बड़ी पारी खेली थी. वहीं, टीम की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो Hamish bennett ने पिछले मैच में छह विकेट निकाले थे. जबकि जीतन पटेल भी फिरकी से कमाल कर रहे हैं.

 

वापसी को बेताब Canterbury टीम

 

उधर, केंटरबरी की टीम को हर हाल में जीत की तलाश है और आत्मविश्वास की भी. प्लंकेट शील्ड ट्रॉफी में केंटरबरी को एक भी जीत नहीं मिली. टीम ने दो मैच खेले. एक में हार तो एक मैच में टीम ड्रा करने में कामयाब रही. टीम के मुख्य बल्लेबाज SJ Murdoch और JCT Boyle फॉर्म में हैं. सलामी बल्लेबाज Boyle ने नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. जबकि Murdoch और Nicholls भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम के अनुभवी बल्लेबाज Tom latham से जरूर बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद है. वहीं, गेंदबाजी में Matt Henry, Fraser Sheat अब तक केंटरबरी टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं. Andrew Hazeldine और Will Williams से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

 

WEL vs CTB Team News:

will update Soon.

 

WEL vs CTB Full Squad:

 

Wellington : Hamish Bennett (c), Andrew Fletcher, Ben Sears, Jakob Bhula, Michael Bracewell, Jimmy Neesham, Devon Conway, Lauchie Johns, Iain McPeake, Ollie Newton, Malcolm Nofal, Peter Young husband

 

Canterbury: Henry Shipley, Cole McConchie (c), Cameron Fletcher, Chad Bowes, Andrew Ellis, Matt Henry, Tom Latham, Steve Murdoch, Henry Nicholls, Fraser Sheat,  Will Williams, Theo van Woerkom

 

WEL vs CTB Dream 11 Team

 

विकेटकीपर: C Fletcher युवा मध्यक्रम बल्लेबाज हैं. अपनी विकेटकीपिंग से इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीता है. पिछले दो मैचों में फ्लेचर ने पांच कैच लपके हैं.

बल्लेबाज : Devon Conway, M Nofal बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. और दोनों बल्लेबाजों ने पिछले मैच में शतक भी लगाए हैं. Tom Latham अनुभवी हैं और विस्फोटक भी. ज्यादातर चौके-छक्के लगाने पर विश्वास रखते हैं. जिसकी वजह से आपको फैंटसी अंक मिल सकते हैं. H Nicholls, और S Murdoch ने भी हालिया सीरीज में अच्छे रन बनाए हैं.

ऑलराउंडर : J Neesham बिना शक के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. न्यूजीलैंड टीम से खेलते हैं. गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर आपको काफी अंक दिला सकते हैं.

गेंदबाज : H Bennett, वेलिंगटन के विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. जबकि  M Henry, H Shipley, Will Williams  केंटरबरी के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं.

 

 

 

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article