SRH vs RCB: ये तीन खिलाड़ी जीता सकते है आपको 6 करोड़, जरुर बनाए अपनी Grand League टीम का कप्तान

Published on: Mar 31, 2019 11:26 am IST|Updated on: Mar 31, 2019 2:38 pm IST

आईपीएल के शुरुआती मुकाबलें अबतक बेहद रोमांच रहे है। महज दस मैचों में दर्शकों को शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का हुनर खूब देखना को मिला है। इस कड़ी में सीजन के 11वें मुकाबलें में SRH vs RCB की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होगी।

SRH vs RCB ने अबतक दो-दो मुकाबलें खेले है। जिसमे सनराइजर्स की टीम को एक में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि आरसीबी की टीम को अभी भी सीजन की पहली जीत की तलाश है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

दोनो ही टीमों में एक से बढकर एक दिग्गज बल्लेबाज मौजूद है। ऐसे में इस राजीव गांधी की सपाट पिच पर रनों का अंबार देखने को मिल सकता है। लेकिन Dream11 की Grand League में कौन से प्लेयर हो सकते है आपके लिए तुरुप के इक्के वो समझ लीजिए इन आंकड़ो के जरिए..

 

  1. डेविड वॉर्नर

राजीव गांधी का मैदान इस खिलाड़ी को बेहद रास आता है। वही, अगर सामने आरसीबी जैसी पसंदीदा टीम हो तो फिर क्या कहने। वॉर्नर ने बैंगलोर के खिलाफ 14 पारियों में 569 रन बनाए है। इस दौरान उनका एवरेज 43.76 का रहा है,जबकि स्ट्राइक रेट 160 के पार रहा है।

 

Pic Credit@ Espncricinfo

यानि वॉर्नर को आरीसीबी का गेंदबाजी अटैक खूब पसंद आता है। वही, राजीव गांधी के मैदान पर वॉर्नर ने 28 पारियों में 61.81 की एवरेज से 1360 रन बनाए है। जिसमे दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल है।

2. विराट कोहली

पिछले मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके कोहली इस मैच में बड़ा धमाका कर सकते है। विराट कोहली ने आईपीएल मे सनराइजर्स के खिलाफ महज 11 पारियों में 485 रन कूटे है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

हैदराबाद के खिलाफ उनका एवरेज 53.88 का रहा है। यानि ये अकेला खिलाड़ी हैदराबाद की नाक में दम कर सकता है। यही नहीं कोहली को राजीव गांधी का मैदान पर काफी रास आता है। उनका टी20 क्रिकेट में यहां एवरेज 47.42 का रहा है।

 

यह भी पढ़े –  RCB vs SRH : विराट कोहली और केन विलियम्सन आमने-सामने, देखें दोनों टीमों के बीच बने 5 दिलचस्प आंकड़ें

3. राशिद खान

ये वो नाम है जिसने हैदराबाद की लगभग हर मैच में किस्मत पलट कर रख दी है। पिछले मैच में भी बटलर का विकेट और आखिरी ओवर में चौका और छक्का लगा इस खिलाड़ी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।

 

Pic Credit@Espncricinfo

खास बात ये है आरीसीबी की बल्लेबाजी के रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले दोनो बल्लेबाज कोहली और डीविलियर्स इस गेंदबाज के आगे घुटने टेक देते है। डीविलियर्स को राशिद ने पिछली 9 गेंदों में दो बार आउट किया है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article