WAR vs TIT Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैंलेंज 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 4, 2019 4:20 pm IST|Updated on: Apr 5, 2019 5:05 pm IST
WAR vs TIT Dream11 Team|वॉरियर्स बनाम टाइटंस|WAR vs TIT Match Preview
South Africa में शुक्रवार से शुरु हो रही CSA T20 Challenge लीग के पहले मैच में Titans की भिड़त Warriors से होगी। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेगी। Titans की टीम ने हाल ही में समाप्त हुए Momentum Oneday Cup में फाइनल में Dolphins की टीम को मात देकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
जबकि Warriors की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट अलग होगा, ऐसे में यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने की उम्मीद होगी।
टूर्नामेंट में की सबसे मजबूत टीम मेें से एक है टाइटंस
Titans की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन हाल के समय में बेहद शानदार रहा है। Momentum Oneday Cup अपने नाम करने के बाद टीम का आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा।
Titans की टीम का पिछले सीजन भी प्रदर्शन शानदार रहा था। Titans की टीम ने फाइनल मुकाबलें में Dolphins को हरा कर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Dean Elgar, Tony de Zorzi, Theunis de Bruyn जैसे दमदार बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है। वही, गेंदबाजी मे JuniorDala, Tabraiz Shamsi, Moreki जैसे अच्छे गेंदबाज है, जो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते है।
बढिया प्रदर्शन करना चाहेंगी वॉरियर्स
Warriors की टीम इस ट्रॉफी को एक दफा अपने नाम कर चुकी है। हाल में ही समाप्त हुए Momentum Oneday Cup में भी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
Warriors की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो JJ Smuts, Gihahn Cloete Sinethemba Qeshile, Christiaan Jonker जैसे दमदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। Qeshile का हाल में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
वही, गेंदबाजी में Andrew Birch, Sisanda Magala, Lutho Sipamla जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज टीम के पास मौजूद है। Magala और Sipamla का हाल में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
Match Details
Venue – Supersport Park, Centurion
Date&Time – 5th April, 9:30 PM
WAR vs TIT Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
WAR vs TIT Playing 11
Warriors Playing 11
विकेटकीपर – S Qeshile
बल्लेबाज – Gihahn Cloete, M Breetzke, M Marais, O Nyaku, L Ngoepe
ऑलराउंडर – JJ Smuts, T Kaber
गेंदबाज – L Sipamla, S Magala, A Birch, (Doubt : J D Klerk)
Titans Playing 11
विकेटकीपर – R Hermann
बल्लेबाज – F Behrardien, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, H Davids
ऑलराउंडर – Grant Thomson, Diego Rosier
गेंदबाज – Junior Dala, Shaun von Berg, G Mahlokwana, Tshepo Moreki
WAR vs TIT SQUAD
Warriors Squad – Matthew Breetzke, JJ Smuts, Gihahn Cloete, Sinethembile Qeshile, Lesiba Ngoepe, M Marais, O Nyaku, J de Klerk, Andrew Birch, Lutho Sipamla, Sisanda Magala, T Kaber, Sithembile Langa.
Titans Squad – Farhaan Behardien (c) Matthew Arnold, Junior Dala, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Henry Davids, Donovan Ferreira, Eldred Hawken, Rubin Hermann, Gregory Mahlokwana, Tshepo Moreki, Diego Rosier, Grant Thomson, Shaun von Berg
यह भी पढ़े – IPL 2019, RCB vs KKR : कोहली-कार्तिक होंगे आमने-सामने, टक्कर के मुकाबले में इस टीम का पलड़ा रहेगा भारी
WAR vs TIT Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर S Qeshile सबसे अच्छे विकल्प होगें। Qeshile इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। वही, वो इस फॉर्मेंट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक जाने जाते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Farahaan Behardien, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, G Cloete, M Breetzke सबसे अच्छे विकल्प होगें। Theunis de Bruyn इस मैच में बल्ले से अहम पारी खेल सकते है। जबकि Tony de Zorzi की हालिया फॉर्म काफी शानदार है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर JJ Smuts, G Thomson सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेदबाजी में L Sipamla, S Magala, Shaun von Berg, Junior Dala सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sipamla ने पिछले कुछ समय में गेंद से दमदार प्रदर्शन किया है। वही, Junior Dala ने मोमेंटम के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलें में शानदार गेंदबाजी की थी।