WAR vs TIT Dream 11 Hindi Prediction मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Mar 2, 2019 4:24 pm IST|Updated on: Mar 3, 2019 1:13 pm IST

WAR vs TIT Dream 11 Hindi Prediction | वॉरियर्स बनाम टाइटंस

WAR vs TIT Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Momentum ODI Cup 2019

Venue : St George’s Park, Port Elizabeth

Date & Time : 3 March 2019, 1:30 PM IST

 

WAR vs TIT Match Preview

रविवार को मोमेंटम वनडे कप में वॉरियर्स और टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. ये इस सीजन का पहला मैच होगा, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. पोर्ट एलिजाबेथ में वॉरियर्स लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए टाइटंस के खिलाफ उतरेगी.

आपको बता दें, वॉरियर्स इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर है. पांच मुकाबलों में टीम के 18 अंक है. जिसमें चार जीत और एक ड्रा शामिल है.

वॉरियर्स की लगातार चौथी जीत

पिछले मुकाबले में वॉरियर्स का सामना लायंस से हुआ था. विकेटकीपर क्वेशाइल के शतक के दम पर टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 310 रनों का टार्गेट लायंस को दिया.

बारिश से बाधित इस मैच में ओवर भी घटाकर 41 कर दिया गया था. साथ ही लायंस को 283 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन, लायंस की पूरी टीम 276 रन ही बना सकी. लिहाजा, वॉरियर्स को 7 रनों की जीत मिली.

 

टाइटंस को मिली शानदार जीत

दूसरी ओर, टाइटंस ने अपना पिछला मुकाबला केप कोबराज के खिलाफ खेला था. इस मैच में टाइटंस की ओर से इडेन मार्कम ने 169 रनों की लाजवाब पारी खेली. जबकि फरहान बहरदीन ने भी सातवें नंबर पर आकर शतक जड़ दिया.

कोबराज को 320 रनों का टार्गेट मिला था. लेकिन, उनकी पूरी टीम 237 रनों पर सिमट गयी. मार्कम को गेंदबाजी में भी दो विकेट मिले. जूनियर डाला ने भी दो शिकार किये थे.

 

WAR vs TIT team News

Stay Tuned

 

WAR vs TIT Head To head

Stay Tuned

 

WAR vs TIT SQuad

Warriors Squad:

JJ Smuts (c), Andrew Birch, Gihahn Cloete (wk), Ayabulela Gqamane, Yaseen Vallie, Clyde Fortuin, Colin Ackermann, Basheeru-Deen Walters, Lesiba Ngoepe, Christiaan Jonker, Sisanda Magala, Lutho Sipamla, Anrich Nortje, Thomas Kaber, Matthew Breetzke, Marco Marais, Sithembile Langa, Sinethemba Qeshile (wk), Onke Nyaku, Glenton Stuurman

 

Titans Squad:

Heino Kuhn, Henry Davids, Dean Elgar, Jonathan Vandiar, Farhaan Behardien, Chris Morris, Theunis de Bruyn, Aiden Markram, Lungi Ngidi, Shaun von Berg, Tabraiz Shamsi, Junior Dala, Heinrich Klaasen (c & wk), Tshepo Moreki, Grant Thomson, Eldred Hawken, Tony de Zorzi, Gregory Mahlokwana, Imran Manack

 

WAR vs TIT Playing 11

Warriors:

विकेटकीपर : Sinethemba Qeshile

बल्लेबाज : Gihahn Cloete, Matthew Breetzke, Lesiba Ngoepe

ऑलराउंडर : JJ Smuts (c), Colin Ackermann, Onke Nyaku

गेंदबाज :  Marco Marais, Andrew Birch, Sisanda Magala, Lutho Sipamla

 

Titans:

विकेटकीपर :Heinrich Klaasen (c)

बल्लेबाज : Dean Elgar, Tony de Zorzi, Aiden Markram, Theunis de Bruyn, Farhaan Behardien, Jonathan Vandiar

ऑलराउंडर : Chris Morris

गेंदबाज :  Junior Dala, T Moreki, Gregory Mahlokwana

 

WAR vs TIT Dream 11 fantasy Tips

 

विेकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Sinethemba Qeshile सबसे अच्छे विकल्प होगें। Qeshile ने पिछले मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। ऐसे में वो इस मैच में दमदार प्रदर्शन कर सकते है। 

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Dean Elgar, Tony de Zorzi, Aiden Markram, Gihahn Cloete सबसे अच्छे विकल्प होगें। Aiden Markram पिछले दो मैचोें में जबर्दस्त फॉर्म में नजर आए है।जबकि Gihahn Cloete ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी है। 

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर JJ Smuts , Colin Ackermann सबसे अच्छे विकल्प होगें। JJ Smuts बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। जबकि Ackermann ने अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया है। 

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Andrew Birch, Sisanda Magala, Lutho Sipamla, Junior Dala सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sisanda Magala टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में नजर आए है। जबकि Sipamla ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article