WAR vs HL Dream 11 Hindi Prediction सीएसए टी20 चैलेंज 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Apr 13, 2019 4:57 pm IST|Updated on: Apr 14, 2019 4:10 pm IST
WAR vs HL Dream 11 Hindi Prediction | वॉरियर्स बनाम हाईवेल्ड लायंस
WAR vs HL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
CSA T20 Challenge 2019
Venue: Buffalo Park, East London
Date & Time : 14 April 2019, 6:00 PM IST
WAR vs HL Match Preview
वॉरियर्स और लायंस के बीच रविवार को सीएसए टी20 चैलेंज में मुकाबला खेला जाएगा. ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में दोनों टीमें भिड़ेंगी. लायंस टीम बढ़िया खेल रही है. तीन मैचों में इस टीम ने दो मुकाबले अपने नाम किये हैं.
एक मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. लायंस का पहला मैच केप कोबराज से हुआ था. जहाँ, करीबी मुकाबले में 5 रनों से हार मिली थी. लेकिन, इसके बाद टीम लगातार दो मैच मैच जीतने में कामयाब रही. पिछले मैच में नाइट्स को 40 रनों से हराया.
INNINGS ??
The bizhub Highveld Lions seal a 40 run win over @KnightsCricket
? Ryan Rickelton 51
⚾️@Bjorn_Fortuin 3 – 10
⚾️ @MalusiSiboto23 3 – 11#JoinTheChargeForAutsim #LIOvKNI #CSAT20Challenge pic.twitter.com/3aHrkYcqXz— DP World Lions (@LionsCricketSA) April 12, 2019
रयान रिकेल्टन के पचासे के दम पर लायंस ने 150 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में नाइट्स टीम अपने 9 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी. लिहाजा, 40 रनों से लायंस को जीत मिली.
वॉरियर्स का लचर प्रदर्शन
दूसरी ओर, वॉरियर्स ने तीन मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है. एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मुकाबला बारिश में धुला था. पिछले मैच में केप कोबराज के हाथों वॉरियर्स को सात विकेटों की हार मिली.
#COBvWAR | VICTORY FRIDAY
And that's a wrap! Janneman Malan ends up on 103 not out as the team emerges victorious by 7 wickets.#StrengthInDiversity #T20Challenge pic.twitter.com/IDo8WMM6jb
— COBRAS CRICKET (@CobrasCricket) April 12, 2019
टीम के बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप साबित हुए. एक भी बल्लेबाज ने 30 प्लस रन नहीं बना सके. लिहाजा, आठ विकेट शेष रहते हुए कोबराज ने मैच अपने नाम कर लिया. खैर, इस मैच में जीत के इरादे से वॉरियर्स टीम उतरने वाली है.
WAR vs HL Team News
वॉरियर्स ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
Pitch Report
बफेलो पार्क हाई-स्कोरिंग पिच नहीं है. औसतन पहली पारी में 150-160 तक रन बन सकते हैं. जिस पिच पर उच्च स्कोर ही 169 का हो. वहां, आप ज्यादा रनों की उम्मीद नहीं कर सकते. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और भी मुश्किल हो जाता है.
WAR vs HL Squad
Warriors :
JJ Smuts (C)
G Cloete
M. Breetzke
S Qeshile
L Ngoepe
M Marais
O Nyaku
J de Klerk
A Birch
L Sipamla
S Magala
T Kaber
S Langa
Lions Squad
Aaron Phangiso,
Temba Bavuma (c)
Dwaine Pretorius
Beuran Hendricks
Reeza Hendricks
Rassie van der Dussen
Malusi Siboto
Bjorn Fortuin
Wiaan Mulder
Wihan Lubbe
Ryan Rickelton (wk)
Mangaliso Mosehle
Yaseen Valli
Omphile Ramela
Kagiso Rapulana
KKR vs CSK Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
WAR vs HL Playing 11
Warriors :
विकेटकीपर: S Qeshile
बल्लेबाज : M. Breetzke, G Cloete, M Marais, L Ngoepe
ऑलराउंडर: JJ Smuts (C), T Kaber
गेंदबाज: A Birch, J De Kerk, S Magala, L Sipmala
Highveld Lions :
विकेटकीपर: Ryan Rickelton
बल्लेबाज: R Hendricks, Rassie Van Der Dussen, T Bavuma, W Lubbe
ऑलराउंडर : D Pretorius, W Mulder
गेंदबाज: A Phangiso, Bjorn Fortuin, M Siboto, B Hendricks
WAR vs HL Dream 11 Fantasy Tips
विेकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Ryan Rickelton सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rickelton ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में R Hendricks, Rassie Van Der Dussen, T Bavuma, M. Breetzke, G Cloete सबसे अच्छे विकल्प होगें। T Bavuma पिछले मैच में अच्छी लय में नजर आए थें। लेकिन अपनी 26 रनों की पारी को वो तब्दील नहीं कर सके थें। G Cloete इस सीजन बढिया फॉर्म में है पिछले मैच में उन्होने 28 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी।
ऑलराउडंर – ऑलराउंडर के तौर पर W Mulder, JJ Smuts,T Kaber सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mulder ने टूर्नामेंट में अबतक किफायती गेदबाजी की है। हालांकि वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Bjorn Fortuin, M Siboto, S Magala, सबसे अच्छे विकल्प होगें। Fortuin ने पिछले मैच में शानदार गेदबाजी करते हुए महज 10 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Siboto ने भी तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट झटके थें।