विराट बने आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान, बुमराह-रोहित के साथ इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

Published on: Jan 22, 2019 1:42 pm IST|Updated on: Jan 22, 2019 3:27 pm IST

आईसीसी ने साल 2018 की अपनी बेस्ट टीम चुन ली है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों का डंका बजा है। इस बार की आईसीसी प्लेइंग 11 में भारत और इंग्लैंड की टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। कोहली को दोनों ही टीमों का कप्तान चुना गया है तो वहीं टेस्ट में विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है।

वहीं वन-डे टीम में भी विराट कोहली को ही कप्तान चुना गया है तो इस टीम में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

 

क्या है ICC की सालाना टीम

आईसीसी की वन-डे टीम में ओपनिंग की कमान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को दी गई है। तो वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली ही है। चौथे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट, पांचवें पर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और छठे पर इंग्लैंड के जोस बटलर को जगह दी गई है।

आईसीसी ने ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को जिम्मेदारी सौंपी हैं। बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने भी इस टीम में अपनी जगह बनाई है। अफगानिस्तान के राशिद खान और कुलदीप यादव को स्पिन की जिम्मेदारी दी है। वहीं इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी वन-डे टीम में जगह दी गई है।

 

लेकिन वहीं पर अगर बात टेस्ट टीम की तो न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और विराट कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया है। इसके बाद ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है।

वहीं, वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को ऑलराउंडर के रूप में और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को भी जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, और पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को जगह मिली है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article