पांचवां वनडे : क्या किंग कोहली आज बन पाएंगे टॉस के सिकंदर?
Published on: Nov 1, 2018 12:38 pm IST|Updated on: Nov 1, 2018 12:40 pm IST
पांचवां वनडे आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. ये मैच कई मायनों में भारतीय रिकॉर्ड बुक के लिहाज अहम है. इस मैच में धोनी एक रन बनाते ही अपने दस हजार वनडे रन पूरे कर लेंगे. रोहित शर्मा के दो छक्के लगाते ही वनडे क्रिकेट में उनके 200 छक्के हो जाएंगे. वहीं, कुलदीप यादव पांच विकेट लेने में सफल रहते हैं. तो इस साल वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे. दूसरी ओर, कप्तान विराट कोहली जिन्होंने इस सीरीज में अब तक तीन शतक लगाए हैं. वह भी एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं. लेकिन, ये रिकॉर्ड बल्ले से नहीं बल्कि सिक्के से बना सकते हैं.
विराट कोहली बनेंगे टॉस के किंग?
दरअसल, इस सीरीज के पिछले चारो मैचों में कोहली सिक्के के सिकन्दर निकले हैं. यानी उन्होंने लगातार चार मर्तबा टॉस जीता है. ऐसे में अगर पांचवां टॉस जीत लेते हैं तो वह किसी घरेलू सीरीज में 5 मैचों में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने ऐसा किया था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कर चुके हैं।
पांचवें वनडे में रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड्स
इस दौरान दिलचस्प बात ये है कि किंग कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पाँचों टेस्ट सीरीज में टॉस हारे थे. इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा भी था कि अगर मुझे ऐसा सिक्का मिल जाए जिसके दोनों तरफ हेड तो तो वह टॉस जीत सकते हैं। लेकिन, घर आते ही कोहली इस सीरीज में लगातार चार टॉस जीत चुके हैं.
आपको बता दें, किसी सीरीज के दौरान लगातार पांच मैच में टॉस जीतने के मामले में कोहली चौथे भारतीय बन सकते हैं। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड और एमएस धोनी लगातार पांच टॉस जीतने का अनोखा रिकॉर्ड बना चुके हैं। वहीं, हारने के मामले में कोहली के अलावा लाला अमरनाथ और कपिल देव भी हैं. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच टॉस हारे थे.