आखिरी 2 वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हुए विराट कोहली
Published on: Jan 23, 2019 6:30 pm IST|Updated on: Jan 23, 2019 6:30 pm IST
बीसीसीआई की तरफ से भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 2 आखिरी वनडे मैचों से आराम दिया गया है। इतना ही नहीं विराट को टी-20 सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दी है।
रोहित होंगे कप्तान
विज्ञप्ति के मुताबिक विराट के टीम में ना होने से रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे। आपको बता दें कि रोहित वनडे और टी-20 में भारतीय टीम के उप-कप्तान हैं। बोर्ड के मुताबिक टीम मैनेजमेंट और सीनियर सिलेक्शन कमिटी को लगता है कि विराट पर काफी वर्कलोड है।
बोर्ड ने साथ ही कहा कि वर्कलोड के कारण ही विराट कोहली को आराम देने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ चयन समिति का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए पर्याप्त आराम करना उनके लिए आदर्श होगा।
टीम इंडिया ने जीता पहला मैच
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया पहला वनडे मैच जीत लिया है। दौरे का आगाज भारतीय टीम के द्वारा जीत के साथ किया गया है। टीम इंडिया ने बुधवार को नेपियर में खेले गए पहले वनडे में 8 विकेट से जीत हासिल की है।
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 157 रनों पर ही रोक दिया। इसमें 4 विकेट कुलदीप यादव ने, 3 विकेट मोहम्मद शमी ने और 2 विकेट चहल ने लिए।
वहीं भारत को तेज रोशनी की वजह से 49 ओवरों में 156 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली, तो वहीं कोहली ने 45 रन बनाएं। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।