लारा और सचिन को पीछे छोड़ कोहली ने अंतरराष्टीय क्रिकेट में इस रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा
Published on: Jun 27, 2019 5:02 pm IST|Updated on: Jun 27, 2019 5:02 pm IST
ICC Cricket World के 34वें मैच में भारत और विंडीज की टीम ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 114 रन बना लिए है। इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में नजर आए रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पविलियन लौट चुके है। कप्तान कोहली ने इस मुकाबले में 37 रन बनाने के साथ ही अंतरराष्टीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 हजार रन पूरे कर लिए है।
विराट ने पूरे किए 20,000 रन
भारतीय टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ 37 रन बनाने के साथ ही अंतरराष्टीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Virat Kohli ticks off another milestone ? ?
Fewest innings to 20K international runs:
417 V KOHLI
453 S Tendulkar/ B Lara
464 R Ponting
483 AB de Villiers
491 J Kallis
492 R Dravid https://t.co/fz2epyN8Z1 … #WIvIND #MenInMaroon #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/HWPWagzfsa— Cricbuzz (@cricbuzz) June 27, 2019
कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कुल 417 पारी(131 टेस्ट,224 वनडे,62 टी20) ली। इसके साथ ही कोहली ने सचिन और लारा को भी पीछे छोड़ दिया है। सचिन और लारा ने अंतरराष्टीय क्रिकेट में 20,000 रन कुल 453 पारियों में बनाए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 468 पारी ली थी।
सचिन और द्रविड बस कोहली से आगे
अंतरराष्टीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले कोहली विश्व के 12वें बल्लेबाज है, जबकि भारत की तरफ से वो ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है। रनों के मामलों में कोहली से आगे अब सचिन तेंदुलकर(34,357) और राहुल द्रविड़(24208) ही बचे है।
Mt. 20k scaled! @imVkohli becomes the quickest batsman to make 20,000 international runs. He is the third Indian after @sachin_rt and Rahul Dravid to achieve this feat.??? #TeamIndia #CWC19 #KingKohli pic.twitter.com/s8mn9sgaap
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
पाकिस्तान के खिलाफ पूरे किए थे 11,000 रन
विराट कोहली ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन पूरे किए थे।
यह भी पढ़े – सचिन को पीछे छोड़ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बनें किंग कोहली
कोहली ने महज 222 पारियों में एकदिवसीय क्रिकेट में अपने ग्यारह हजार रन पूरे किए थे। जबकि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कुल 276 वनडे पारी खेली थी।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश ….