ICC CWC 2019: इन तीन रिकॉर्डस को अपने नाम कर सकते है किंग कोहली

Published on: May 29, 2019 12:32 pm IST|Updated on: May 29, 2019 12:32 pm IST

आईपीएल की फटाफट क्रिकेट के रोमांच के बाद विश्व कप का खुमार चढ़ चुका है। इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे विश्व कप के 12वें संस्करण का आगाज 30 मई से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में मेजबान इंग्लैंड टीम की भिड़त साउथ अफ्रीका से होनी है।

लेकिन इस विश्व कप भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर सबकी निगाहें होगी। जो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक है, और उनका हालिया फॉर्म बेहद शानदार है। आइए एक नजर डालते है उन तीन रिकॉर्डस पर जिनको विराट इस विश्व कप अपने नाम कर सकते है।

 

 सबसे तेज वनडे में ग्यारह हजार रन

विराट कोहली इस समय क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेंट में नए कर्तिमान अपने नाम लिख रहे है। साल 2018 के अंत में विराट ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

Pic Credit@Espncricinfo

कोहली वनडे में अबतक कुल 219 पारियों में 10,843 रन बनाए है, यानि विराट 11,000 रन से महज 157 रन दूर है। ऐसे में कोहली की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वो इस रिकॉर्ड को महज कुछ ही मैचों में अपने नाम कर सकते है।

 

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक

वर्ल्ड कप में भारतीय  कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है। जिन्होने 2003 विश्व कप में कुल 3 शतक जड़े थे। ऐसे में किंग कोहली के पास कप्तान के तौर पर इस रिकॉर्ड को तोड़ने का यह सुनहरा मौका होगा।

Pic Credit@Espncricinfo

राउंड रॉबिन फॉर्मेट होने से टीम इंडिया को कुल 9 मैच खेलने का मौका मिलेगा। कोहली की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की 16 साल बाद दादा का यह रिकॉर्ड विराट आसानी के साथ तोड़ सकते है।

 

यह भी पढ़े –  ICC CWC 2019 : इन कारणों से विराट कोहली की सेना जीत सकती है विश्वकप खिताब, जरूर जानें

 

विश्व कप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन

भारत की तरफ से कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है। गांगुली ने 2003 में खेले गए विश्व कप में 11 मैचों में कुल 465 रन बनाए थे। जिसमे 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। ऐसे में कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।

Pic Credit@Espncricinfo

कोहली ने विश्व कप में बतौर बल्लेबाज अबतक 587 रन बनाए है। जिसमे उनका औसत 41.92 का रहा है। ऐसे में विराट इस विश्व कप में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।

 

देखें हमारी खास पेशकश विश्व कप पर…

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article