VID vs MAH DREAM 11 TEAM रणजी ट्रॉफी 2018-19 MATCH PREVIEW, TEAM NEWS

Published on: Oct 31, 2018 11:36 am IST|Updated on: Nov 1, 2018 10:31 am IST

VID vs MAH DREAM TEAM | विदर्भ बनाम महाराष्ट्र | रणजी ट्रॉफी 2018-19

 

VID vs MAH Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today Match

MATCH DETAILS :

VENUE : महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएशन, पुणे 

DATE : 1-4 नवंबर 2018 

TIME :सुबह 9:30 बजे से 

 

कल से रणजी ट्रॉफी 2018-19 की शुरुआत होने जा रही है. इस नए सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन VID vs MAH के बीच खेला जाएगा. विदर्भ की अगुवाई इस बार भी फैज फजल कर रहे हैं. जिन्होंने पिछले सीजन अपनी पहली कप्तानी में ही विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाया. तो वहीं, महाराष्ट्र टीम की कमान अंकित बावने के हाथों में है. बता दें, पिछले सीजन फैज फजल की कप्तानी में विदर्भ ने न सिर्फ रणजी बल्कि दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया. इसलिए, एक बार फिर उनसे सबकी उम्मीदें जुड़ी हैं.

 

जब 10 साल बड़ी लड़की से इश्क कर बैठे शिखर धवन, कुछ इस तरह बनाया हमसफर

विदर्भ में है दम

कप्तान फैज फजल पिछले सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे. फैज ने 70 की औसत से 912 रन ठोके थे. अगर, ईरानी ट्रॉफी के रन को भी जोड़ दे तो फैज फजल का स्कोर 1000 रन से ज्यादा हो जाता है. अन्य बल्लेबाजों में रामास्वामी संजय ने 65 की औसत से 775 रन बनाए थे. जबकि टीम में वसीम जाफर के रूप में एक अनुभवी बल्लेबाज भी मौजूद हैं. इसके विदर्भ की गेंदबाजी स्टार गेंदबाज रजनीश गुरबानी पर निर्भर करेगा.

 

जिन्होंने पिछले सीजन हैट्रिक लेने के अलावा कुल 39 विकेट झटके थे. ऑफ ब्रेक गेंदबाज अक्षय वखारे के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने भी अपनी फिरकी से सभी को प्रभावित कर कुल 34 विकेट अपने नाम किये थे. आदित्य सरवटे के रूप में एक और अनुभवी स्पिनर टीम में मौजूद हैं. जिनके नाम पिछले रणजी सीजन 29 विकेट दर्ज है. ऐसे में विदर्भ इस बार सीजन की शुरुआत जीत के साथ करनी चाहेगी.

महाराष्ट्र को जीत की उम्मीदें

दूसरी ओर, महाराष्ट्र के लिए 2017-18 रणजी सीजन बुरा रहा था. टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी थी. लेकिन, टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया. राहुल त्रिपाठी की अगुवाई में महाराष्ट्र ने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया था. टीम में कप्तान राहुल त्रिपाठी के अलावा अंकित बावने, रोहित मोटवानी, स्वप्निल गूगले, संग्राम अतित्कर जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं. बता दें, रोहित मोटवानी पिछले सीजन महाराष्ट्र की तरफ से सबसे ज्यादा 460 रन बनाए थे. जबकि राहुल के बल्ले से भी 450 रन निकले थे.

 

इसके अलावा गेंदबाजी में चिराग खुराना ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 21 विकेट हासिल किये थे. मध्यम गति के तेज गेंदबाज अनुपम संकलेचा भी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. और टीम की पेस अटैक पूरी तरह उनपर निर्भर रहती है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार महाराष्ट्र नये कप्तान और नये जोश के साथ सीजन की शुरुआत जीत के साथ करती है या फिर हार?

VID vs MAH TEAM NEWS :

WILL UPDATE SOON

 

VID vs MAH HEAD TO HEAD:

 

महाराष्ट्र और विदर्भ के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें, तो महाराष्ट्र का पलड़ा काफी ज्यादा भारी है. तीन मुकाबलों में महाराष्ट्र की टीम को जीत मिली है. एक मैच विदर्भ ने जीता है. और एक मैच ड्रा निकला है. आखिरी बार साल 2016-17 के सीजन में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी. तब महाराष्ट्र ने विदर्भ को पारी और तीन रन के अंतर से विदर्भ को हराया था.

VID vs MAH FULL SQUAD:

Vidarbha Squad :

Wasim Jaffer, Faiz Fazal (c), Ganesh Satish, Shrikant Wagh, Apoorv Wankhade, Akshay Wakhare, Sanjay Ramaswamy, Aditya Sarwate, Akshay Karnewar, Rajneesh Gurbani, Akshay Wadkar (wk), Lalit M Yadav, Siddhesh Wath, Aditya Thakare, Atharwa Taide

 

Maharashtra Squad :

Samad Fallah, Harshad Khadiwale, Rohit Motwani (wk), Ankeet Bawne (c), Chirag Khurana, Anupam Sanklecha, Satyajeet Bachhav, Nikit Dhumal, Rahul Tripathi, Swapnil Gugale, Naushad Shaikh, Ruturaj Gaikwad, Mukesh Choudhary, Jay Pande

 

VID vs MAH Playing XI :

 

Maharashtra : 

Ruturaj Gaikwad, Ankeet Bawne (c), Rahul Tripathi, Rohit Motwani (wk), Naushad Shaikh, Chirag Khurana, Nikit Dhumal, Samad Fallah, Anupam Sanklecha, Swapnil Gugale, Satyajeet Bachhav

 

Vidarbha : 

Faiz Fazal (c), Wasim Jaffer, Sanjay Ramaswamy, Apoorv Wankhade, Ganesh Satish, Akshay Wakhare, Aditya Sarwate, Akshay Wadkar (wk), Lalit M Yadav, Aditya Thakare, Darshan Nalkande

 

VID vs MAH DREAM 11 FANTASY TEAM :

 

Maharashtra Team :

बल्लेबाज : R Gaikwad, Rahul Tripathi और Ankit Bawne पर महाराष्ट्र की बल्लेबाजी पूरी तरह निर्भर करती है. और इन तीनों बल्लेबाजों ने विजय हजारे में अच्छा प्रदर्शन किया है. R Motwani ने पिछले सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 460 रन बनाए थे. ऐसे में उनकी जगह तो बनती है.

ऑलराउंडर : Chirag Khurana में विकेट निकालने के साथ-साथ निचले ऑर्डर में पारी संभालने की भी काबिलियत है.

गेंदबाज : Anupam Sanklecha एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्हें हमने महाराष्ट्र की ओर से चुना है. पेस खेमा की अगुवाई करते हैं और अमूमन हर मैच में आपको विकेट निकालकर दे सकते हैं.

 

Vidarbha Team :

बल्लेबाज : F fazal, W Jaffer, S Ramaswamy ये तीनों बल्लेबाज विदर्भ के लिए बीते सीजन खूब रन बनाए हैं. इस बार इस चैंपियन टीम से उम्मीदें हैं.

ऑलराउंडर : A Sarwate, S Wagh विदर्भ के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक हैं.

गेंदबाज : A Wakhare, R Gurbani से बढ़िया गेंदबाज विदर्भ टीम में कोई नहीं है. ये दोनों विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं.

 

                                                     

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article