VID vs BRD Dream11 रणजी ट्रॉफी 2018 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Nov 19, 2018 11:39 am IST|Updated on: Nov 19, 2018 11:40 am IST
VID vs BRD DREAM 11 TEAM | विदर्भ बनाम बड़ौदा रणजी ट्रॉफी 2018-19
VID vs BRD Match Predictions | Who Will Win Today’s Match
RANJI TROPHY 2018-19
Round 03, Elite Group A
MATCH DETAILS:
VENUE : Vidarbha Cricket Association Ground, Nagpur
DATE: November 20, 2018
TIME : 9:30 AM
कल से नागपुर में विदर्भ और बड़ौदा के बीच शुरू हो रहा है. ये एलिट ग्रुप ए का राउंड 3 मुकाबला है. मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले बड़ौदा ने दो मुकाबले अपने होमग्राउंड में खेले थे. जहाँ टीम एक मैच में ड्रा मिला तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम पहले मैच में ही गुजरात ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जबकि पिछ्ला मुकाबला महाराष्ट्र के साथ ड्रा में निकला.
कप्तान केदार देवधर की अगुवायी वाली बडौदा की गेंदबाजी इस बार कमजोर लग रही हैं. सिर्फ स्वप्निल सिंह को छोड़ दें. तो किसी भी गेंदबाज निरंतरता नहीं दिखी है. कप्तान केदार देवधर, विष्णु सोलंकी दीपक हुडा और युसूफ पठान लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं. जोकि अच्छी बात है.
विदर्भ को जीत की तलाश
दूसरी ओर, डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ ने दो मैच खेले हैं. और दोनों मैच ड्रा में निकला है. पिछले मैच में टीम कर्नाटक के साथ भिड़ी थी. जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 307 रन बनाए. जवाब में कर्नाटक टीम 378 रन बना सकी. इसके बाद विदर्भ दूसरी पारी में महज 228 रनों पर ही सिमट गयी.
विदर्भ की तरफ से गणेश सतीश और श्रीकांत वाघ ने पहली पारी में 57-57 रन बनाए. कर्नाटक की तरफ से सलामी बल्लेबाज निश्चल और विकेटकीपर शरत ने शतकीय पारी खेली. वहीं, दूसरी पारी में भी गणेश सतीश के बल्ले से एक पचासा निकला.
VID vs BRD TEAM NEWS
Stay Tuned
VID VS BRD FULL SQUAD
Vidharba
Akshay Wadkar (wk), Aditya Sarwate, Sanjay Ramaswamy, Shrikant Wagh, Aditya Thakare, Atharwa Taide, Siddesh Wath, Rajneesh Gurbani, Wasim Jaffer, Akshay Warkhare, Apoorv Wankhade, Ganesh Satis, Faiz Fazal (C), Akshay Karnewar, Darshan Nalkande, Lalit M Yadav
Baroda
Sagar Mangalorkar, Kedar Devdhar (C), Bhargav Bhatt, Pinal Shah (wk), Yusuf PathanPratyush Kumar, Soaeb Tai, Swapnil Singh, Babashafi Pathan, Atit Sheth, Deepak Hooda, Vishnu Solanki, Lukman Meriwala, Aditya Waghmode
VID VS BRD PLAYING 11
Vidharba
विकेटकीपर – Akshay Wadkar
बल्लेबाज – Faiz Fazal, S Ramaswamy, Apoorva Wankhade, Ganesh Satish, Wasim Jaffer
ऑलराउंडर– Shrikant Wagh, Akshay Wakhare, Aditya Sarwate,
गेंदबाज – Darshan Nalkande, Lalit M Yadav, Aditya Thakare
Baroda
विकेटकीपर– Pinal Shah
बल्लेबाज – Kedar Devdhar, Vishnu Solanki, Yusuf Pathan, Aditya Waghmode
ऑलराउंडर– Swapnil Singh, Deepak Hooda
गेंदबाज – Bhargav Bhatt, Atit Sheth, Lukman Meriwala, Babshafi Pathan
VID VS BRD DREAM 11 FANTASY TIPS
विकेटकीपर : A Wadkar ने गुजरात के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. पिछले मैच में भी उनके बल्ले से सिर्फ 43 रन ही निकल सका. लेकिन पीनल शाह की तुलना में अक्षय बेहतर हैं.
बल्लेबाज : W Jaffer, F Fazal को आंख बंद करके आप टीम में ले सकते हैं. इन दोनों बल्लेबाजों पर कहीं न कहीं पूरी विदर्भ टीम की बल्लेबाजी घुमती है. वहीं, Y Pathan पिछले मैच में अनलकी रहे. 99 रन पर आउट हुए. पठान शानदार फॉर्म में हैं. कप्तान K Devdhar के बल्ले से महाराष्ट्र के खिलाफ 91 रनों की पारी निकली थी. जबकि V Solanki ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 175 रन ठोके थे.
ऑलराउंडर : A Sarwate टॉप के ऑलराउंडर हैं. पिछले मैच में कर्नाटक के खिलाफ आदित्य सरवटे ने 9 विकेट झटके. वहीं, S Singh 79 रन बनाने के अलवा 7 विकेट भी हासिल किये थे.
गेंदबाज : A Wakhare विदर्भ की तरफ से एकमात्र विकल्प नजर आते हैं. वखारे का मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. A Sheth के नाम दो मैचों में पांच विकेट दर्ज है. L Meriwala, B Bhatt को टीम में चुना जा सकता है. हालांकि, उम्मीद के अनुसार इन दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन औसतन रहा है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से आईपीएल 12 का मजा हो सकता है किरकिरा