IND vs AUS 2nd ODI: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक
Published on: Mar 4, 2019 7:14 pm IST|Updated on: Mar 4, 2019 7:14 pm IST
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 वनडे मैचों की सीरीज़ का पहला मैच हारने के बाद वापसी करना चाहेगी. सीरीज़ का दूसरा मैच 5 मार्च को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
बता दें की विश्वकप 2019 से पहले दोनों देशो की ये अंतिम सीरीज़ है. इसलिए, इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ पहले वनडे मैच में देखा जाये तो Usman Khawaja ने बेहतरीन Half Century मारी थी. जबकि भारत की तरफ से मैच में जीत की Script महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर Kedar Jadhav ने लिखी थी. उन्हें अब टीम इंडिया का फिनिशर मान जाने लगा है.
इस तरह हम आपको तीन ऐसे मैच विनर खिलाड़ी के बारे में बतायेंगे. जिन्हें दूसरे वनडे मैच में अपनी Dream 11 टीम का हिस्सा बनाकर. आप अपने Fantasy अंक को बढ़ा सकते है.
1.) केदार जाधव:- टीम इंडिया के Golden Arm से मैच Finisher बने केदार जाधव ने जबसे मैदान में वापसी की है. तबसे, नंबर छह पर लगातार वो अपनी भूमिका अच्छे से निभाते आ रहे है.
पिछले मैच में उन्होंने 81 रनों की बेहतरीन मैच जीताऊ पारी खेली. इसके साथ ही जब भी टीम को विकेट की जरूरत होती है तो केदार अपनी गेंदबाजी से विकेट भी चटकाते है. ऐसे में उनको Dream 11 टीम में हिस्सा बनाकर आपको दोहरा फायदा हो सकता है.
2.) उस्मान ख्वाज़ा:- ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाज़ा को एशियाई पिचें काफी रास आती है. यही कारण है कि उस्मान ने पहले वनडे में ही अर्धशतक जड़ दिया.
इस तरह वो किसी भी दिन लम्बी पारी खेलकर शतक जमा सकते है. जिस कारण उनको Dream 11 टीम में रखना फायदेमंद साबित हो सकता है.
3.) मोहम्मद शमी:- मोहम्मद शमी ने अपनी तमाम घरेलू हलचलों को पीछें छोड़ते हुए टेस्ट और उसके बाद वनडे में जबरदस्त वापसी की है. विश्वकप 2019 के लिए उन्हें अब टीम इंडिया का दूसरा मुख्य तेज़ गेंदबाज़ माना जाने लगा है. शमी ने अपनी सटीक लाइन एंड लेंथ गेंदों से कहर मचा रखा है. उनकी अंदर आती हुई गेंदों का जवाब बल्लेबाज़ ढूँढ़ नहीं पा रहे है.
यही कारण है कि पहले मैच में शमी ने दोनों विकेट क्लीन बोल्ड से हासिल किये. इस लिहाज़ से वो कभी भी अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं.