CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया को लगा दोहरा झटका, मार्श के बाद ये दो खिलाड़ी भी हो सकते है विश्व कप से बाहर
Published on: Jul 7, 2019 3:55 pm IST|Updated on: Jul 7, 2019 3:55 pm IST
विश्व कप 2019 में अबतक दमदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रिलयाई टीम को अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते टीम पॉइंटस टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम को दो बड़े झटके लगे है। उस्मान ख्वाजा और मार्क स्टोइनिस चोटिल होने के चलते पूरे विश्व कप से बाहर हो सकते है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़ी चिंता
विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को दोहरा झटका लगा है। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और हरफनमौला ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल होने के चलते पूरे विश्व कप से बाहर हो सकते है।
JUST IN: Matthew Wade and Mitch Marsh will link up with Australia's #CWC19 squad as injury cover, reports @samuelfez https://t.co/cVFWrVPNSY
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 7, 2019
ख्वाजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में रिटायर्ड हार्ट हो गए थे। जिसके बाद फिंच ने उनको अनफिट बताया है वो हेमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे है। जबकि ऑलराउंडर स्टोइनिस साइड स्ट्रेन से परेशान है। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस का आखिरी फैसला स्कैन होने के बाद ही लिया जाएगा।
मैथ्यू वेड और मिचेल मार्श शामिल
ख्वाजा और स्टोइनिस की रिकवरी की तौर पर ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड और ऑलराउंडर मिचेल मार्श को बुलाया है।
More details here: https://t.co/lzhnnClObq #ENGvAUS #CWC19 https://t.co/TUMwPHQ9lE
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 7, 2019
वेड ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 94 वनडे मैच खेल चुके है और वो इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। जबकि मिचेल मार्श भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 53 एकदिवसीय मैच खेल चुके है।
यह भी पढ़े – बर्थडे स्पेशल: बेहद संघर्ष और कठिन परिस्थितियों से गुजर माही ने हासिल किया है मुकाम
हार से बिगड़ा ऑस्ट्रेलिया का समीकरण
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार से ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा। इस मुकाबले में टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन टीम को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
जिसके चलते टीम पॉइंटस टेबल में भी दूसरे स्थान पर खिसक गई है। यानि अब विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बर्मिघम के मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ती नजर आएगी।
देखें धोनी के जन्मदिन पर हमारी खास पेशकश…
https://www.youtube.com/watch?v=_NpjxhAX8Tk