CWC 2019: भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकता है न्यूजीलैंड का ये गेंदबाज,लाजवाब रहा है रिकॉर्ड
Published on: Jul 9, 2019 1:26 pm IST|Updated on: Jul 9, 2019 1:26 pm IST
भारतीय टीम का प्रदर्शन विश्व कप में अबतक बेहद शानदार रहा है। टीम के बल्लेबाजों ने लीग स्टेज में बेहद दमदार प्रदर्शन किया है। खासतौर पर रोहित शर्मा का बल्ले से इस विश्व कप में रनों की वर्षा देखने को मिली है, हिटमैन अबतक 8 पारियों में कुल 5 शतक जड़ चुके है। लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ सकते है।
बोल्ट के आगे बेबस भारतीय बल्लेबाज
ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। बोल्ट ने भारत के खिलाफ 12 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए है। यही नहीं विश्व कप के वॉर्मअप मैच मे भी बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों को बेहद परेशान किया था और 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।
वही, मैनचेस्टर में मैच के दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है ऐसे में अगर न्यूजीलैंड पहले गेंदबाजी करती है तो इस कीवी गेंदबाज से पार पाना बिलुकल आसान नहीं होगा।
हिटमैन के लिए अबूझ बन जाते है बोल्ट
रोहित शर्मा इस विश्व कप मे बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। हिटमैन ने अबतक 8 पारियों में से 5 में शतक जड़ा है। लेकिन रोहित न्यूजीलैंड के तेज गेदबाज ट्रेंट बोल्ट के आगे बेबस नजर आते है।
वॉर्मअप मैच में भी बोल्ट ने रोहित को अपना शिकार बनाया था, हिटमैन को बोल्ट की अंदर आती गेंद बेहद तंग करती है। रोहित ने बोल्ट के खिलाफ कुल 136 गेद खेली है,जिसमे उन्होने 88 रन बनाए है,जबकि चार दफा वो उनकी गेंद पर अपना विकेट गंवा चुके है।
यह भी पढ़े – CWC 2019: 1975 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके है भारतीय बल्लेबाज,बेहद चौंकानें वाले है आंकड़ें
शानदार फॉर्म में मौजूद बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट इस विश्व कप में कमाल की फॉर्म में नजर आए है। बोल्ट ने अबतक 8 मैचों में कुल 15 विकेट चटकाए है।
THUNDER: Trent Boult became the first man from his country to complete a hat-trick in @cricketworldcup history in the last match vs Australia ? #StatChat from @OptaJim #ENGvNZ #BACKTHEBLACKCAPS #CWC19 pic.twitter.com/cwBsomM0JG
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 3, 2019
वही, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होने विश्व कप 2019 की दूसरी हैट्रिक भी अपने नाम की थी। यानि सेमीफाइनल मैच मे अगर बोल्ट अपनी लय में नजर आए तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए उनसे पार पाना कतई आसान नहीं होगा।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….