ग्लोबल T20 लीग, कनाडा : चार टीमों में देखने को मिलेगा कांटे की टक्कर लेकिन जीतेगा कौन, जाने यहां
Published on: Jul 9, 2018 4:26 pm IST|Updated on: Jul 9, 2018 4:57 pm IST
ग्लोबल T20 लीग, कनाडा का रोमांच अपने सफर को तय करते हुए दूसरे राउंड में पहुचं चुका है जहां चार टीमें अंक
तालिका में टॉप पर आने के लिए जोरआजमाइश करती नज़र आएगी। ये टीमें हैं- मॉन्ट्रियल टाइगर्स – वेस्टइंडीज़ B
टीम और टोरंटो नेश्नल – वैंकूवर नाइट्स
मॉन्ट्रियल टाइगर्स VS क्रिकेट वेस्टइंडीज़ B टीम , मैच नम्बर- 16
पहले मुकाबले में एक बार फिर से पॉइंट टेबल में अंतिम स्थान पर पहुँच चुकी मॉन्ट्रियल टाइगर्स पॉइन्ट टेबल में
टॉप पर चल रही वेस्टइंडीज़ B टीम से खेलने उतरेगी। पिछले मैच में मॉन्ट्रियल टाइगर्स 1 विकेट से मिली करारी हार
के बाद फिर से 5 मैच में सिर्फ 1 जीत के साथ पॉइंट टेबल में अंतिम स्थान पर आ चुका है। वहीं पॉइंट टेबल में टॉप पर
काबिज़ वेस्टइंडीज़ B टीम को पहली बार हार का मुंह अपने पिछले मुकाबले में देखना परा जब यह वैंकूवर नाइट्स के
दिए 175 रन के टारगेट को नही पा सका। इस हार के बाद भी वेस्टइंडीज़ B टीम टॉप पर बनी हुई है।
कौन सी टीम जीत सकती है?
दोनो टीमों के पिछले प्रदर्शन बिना किसी शक के वेस्टइंडीज़ B टीम जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन मॉन्ट्रियल
टाइगर्स को कमतर आंकना गलती हो सकती है। मॉन्ट्रियल टाइगर्स में भी पलटवार करने की क्षमता है।
टोरंटो नेश्नल VS वैंकूवर नाइट्स , मैच – 17
दिन के दूसरे मैच में पांचवे नम्बर की टीम टोरंटो नेशनल पिछले मैच में वेस्टइंडीज़ B टीम जैसी मज़बूत प्रतिद्वन्दी
को हराने वाली वैंकूवर नाइट्स से भीरेगी। इससे पहले दोनो टीमें टूर्नामेंट के पहले मैच में भीड़ी थी जहां मैच में
लगभग 450 रन बने थे। इस मैच में बाज़ी टोरंटो नेश्नल के हाथ लगी थी, यही इसकी अबतक एकलौती जीत भी है
जबकि वैंकूवर नाइट 3 मैच जीत चुका है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नम्बर पर काबिज़ है।
कौन जीतेगा मैच?
दोनो टीमों के पिछले प्रदर्शन और खिलाड़ियों के फॉर्म को को देखते हुए इस मैच में वैंकूवर नाइट्स जीत की प्रबल
दावेदार है।