इन 5 कारणों से भारत को मिली हार, T-20 में इतिहास रचने का गंवाया मौका
Published on: Feb 10, 2019 6:57 pm IST|Updated on: Feb 10, 2019 6:57 pm IST
न्यूजीलैंड ने रविवार को हेमिल्टन में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में भारत को 4 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इसी के साथ ही भारत का पहली बार इस देश में द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया है।
हेमिल्टन में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और चार विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में भारत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन ही बना सका। भारत के लिए सबसे ज्यादा विजय शंकर ने 43 और कप्तान रोहित शर्मा ने 38 रन बनाए।
New Zealand take the series 2-1!
The Blackcaps hold off India despite a late charge from Krunal Pandya and Dinesh Karthik to win by four runs in Hamilton.#NZvIND scorecard ➡️ https://t.co/Prav9ucvl2 pic.twitter.com/Udx6Y6MNIE
— ICC (@ICC) February 10, 2019
वहीं कीवी टीम के लिए मिशेल सेंटनर और डेरिल मिशेल ने 2-2 विकेट लिए। तो आइए एक नजर डालते हैं वेलिंगटन में टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारणों पर:
गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन
टी-20 मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन पहले टी-20 मैच की तरह ही फ्लॉप रहा है। टीम के पांच गेंदबाजों में से तीन बॉलरों का इकॉनमी रेट 10 से ऊपर रही है। कीवी बल्लेबाजों ने 8 ओवर के अंदर बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना दिए।
कोलिन मुनरो की विस्फोटक पारी
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 40 गेंदों में 72 रन बनाए। जिससे न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 212 रनों का स्कोर बनाया। मुनरो ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए।
50 for Colin Munro! Comes up in the 11th over in 28 balls. 105/1 with Williamson 8* LIVE scoring | https://t.co/UbFZKnA0Xh #NZvIND pic.twitter.com/BmYga29s2R
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 10, 2019
भारतीय टीम की खराब फील्डिंग
गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के साथ-साथ भारत की फील्डिंग भी काफी घटिया रही है। भारत के फील्डरों ने न्यूजीलैंड की पारी में 2 कैच छोड़े हैं जिसमें से एक कैच कोलिन मुनरो का भी था। न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में खलील अहमद ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर कोलिन मुनरो को जीवनदान दिया। इसके बाद रोहित शर्मा ने 18वें ओवर में कॉलिन डि ग्रैंडहोम का कैच छोड़ा।
इसके अलावा फील्डरों ने कई बार मिस फील्ड भी की है। जिससे बाउंड्री ज्यादा निकली है। वहीं कई कैच थोड़े मुश्किल भी थे जिन्हें लिया जा सकता था। वो भी टीम इंडिया ने छोड़े हैं। जिस पर ट्विटर पर भी लोगों ने कड़ी आलोचना की है।
To me, India's fielding lost them the game. Too many lapses, dropped catches. Could have easily saved 20 runs at least.
— Nikhil ? (@CricCrazyNIKS) February 10, 2019
विजय शंकर से गेंदबाजी ना करवाना
इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में कई खामियां नजर आई। इस मैच में भारत तीन गेंदबाजों और तीन ऑलराउंडरों के साथ कुल 6 गेंदबाजों के साथ उतरा था। जिनमें से पांच गेंदबाजों ने बॉलिंग की लेकिन रोहित शर्मा ने विजय शंकर को एक भी ओवर नहीं दिया जो भारत को महंगा पड़ा। विजय शंकर की मीडियम पेस गेंदबाजी न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल सकती थी।
Vijay Shankar has fallen for 43, but Rishabh Pant has come to the crease with fire in his belly! The India youngster smashes 23 off his first six balls as India reach 108/2 from 10 overs. 105 needed to win.#NZvIND LIVE ➡️ https://t.co/Prav9ucvl2 pic.twitter.com/yivvd39yH0
— ICC (@ICC) February 10, 2019
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जो कि एक गलत फैसला साबित हुआ। निर्णायक मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाज कर बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था।