भारत ने किया वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान,इन दो बल्लेबाजों पर गिरी गाज
Published on: Apr 15, 2019 3:52 pm IST|Updated on: Apr 15, 2019 3:52 pm IST
क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्ड कप में अब महज कुछ दिनों का समय शेष है। 30 मई से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
India’s squad for the ICC #CWC19 announced: Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma (vc), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Vijay Shankar, MSD (wk), Kedar Jadhav, Dinesh Karthik, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mohd Shami
— BCCI (@BCCI) April 15, 2019
इस बार का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम का चयन किया गया है। चार नंबर के सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे अंबाती रायडू को टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे है।
अंबाती रायडू को नहीं मिली जगह
नंबर चार की पोजिशन के सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
"After the Champions Trophy, we tried quite a few people [at No.4]. We gave a few more chances to Rayudu. What Vijay Shankar brings is three dimensional. We are looking at him at no. 4 to begin with." – MSK Prasadhttps://t.co/U2p7X8mSbx #WorldCup2019
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 15, 2019
जबकि युवा हरफनमौला ऑलराउंडर विजय शंकर को रायडू के ऊपर तरजी देते हुए उनको टीम में जगह दी गई है। यानि नंबर चार की पोजिशन पर विजय शंकर खेलते नजर आ सकते है।
दिनेश कार्तिक जगह बचाने में कामयाब
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। दूसरे विकेटकीपर को लेकर ऋषभ पंत और कार्तिक में जबर्दस्त जंग थी।
On Pant: "Definitely a case where we debated in length. We all were in unison that either pant or DK will come in only when Mahi is injured. In an important game wicket keeping is also important. That’s the reason we went with Dinesh Karthik" – MSK Prasad
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 15, 2019
लेकिन सिलेक्टरों ने अनुभवी बल्लेबाज कार्तिक को तवज्जो देते हुए उनको टीम में शामिल किया है। जबकि युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत अंतिम 15 खिलाडियों में जगह बनाने में नाकाम रहे है।
जडेजा को भी मिली जगह
रविंद्र जडेजा के सिलेक्शन को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं थी। जड़ेजा के टीम में आने के बेहद कम चांस भी नजर आ रहे थें।
BREAKING: The India squad for #WorldCup2019 is here! #CWC19 pic.twitter.com/dpLIGqq3x9
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 15, 2019
लेकिन आईपीएल के कुछ मैचों में बेहतर गेंदबाजी और बल्लेबाज के दम पर जडेजा सिलेक्टरों को खुश करने में कामयाब रहे है। हालांकि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं यह एक सवाल जरुर है।
यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलियाई ने किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह
इस प्रकार है वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केधार जाधव,दिनेश कार्तिक,केएल राहुल युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।